6-0 से स्लोवाकिया को रौंदकर जर्मनी ने 19वीं बार वर्ल्ड कप में जगह पक्की की, नीदरलैंड्स भी क्वालीफाई

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। जर्मनी ने स्लोवाकिया को 6-0 से रौंदते हुए फीफा विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यूरोपीय दिग्गजों में शामिल नीदरलैंड्स भी लिथुआनिया पर 4-0 की धमाकेदार जीत के साथ विश्व कप में अपनी जगह सुनिश्चित कर चुका है। जर्मनी की ओर से लेरॉय साने स्टार खिलाड़ी रहे, जिन्होंने मुकाबले में दो गोल दागकर टीम को लगातार 19वें विश्व कप में प्रवेश दिलाया।

यह भी पढ़ें 👉  1 मई से महंगा होगा एटीएम से कैश निकालना, RBI ने इंटरचेंज फीस में की बढ़ोतरी

जर्मनी की धमाकेदार जीत — हाफटाइम से पहले मैच तय
जर्मनी ने मुकाबले की शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा।
18वें मिनट: निक वोल्टेमाडे ने हेडर से पहला गोल।
29वें मिनट: सर्ज गनब्री ने बढ़त को 2-0 किया।
इसके बाद फ्लोरियन विर्ट्ज ने लेरॉय साने को 36वें और 41वें मिनट में गोल करने का शानदार मौका दिया, जिन्हें साने ने बखूबी भुनाते हुए जर्मनी को हाफटाइम तक 4-0 की बढ़त दिला दी।

यह भी पढ़ें 👉  लखनऊ के लाल शुभांशु शुक्ला की पृथ्वी पर वापसी, परिवार ने दीपों से सजाया घर, दुआओं में डूबी मां की आंखें

दूसरे हाफ में भी जर्मनी का वर्चस्व जारी रहा—
67वें मिनट: रिडल बाकू का गोल
79वें मिनट: असन ओउएड्रागो का गोल, जो साने की तेजतर्रार शॉट की बदौलत आया
मुकाबला अंततः 6-0 पर खत्म हुआ।

नीदरलैंड्स भी विश्व कप में पहुँचा
ग्रुप-जी के एक अन्य मुकाबले में नीदरलैंड्स ने लिथुआनिया को 4-0 से हराकर आसानी से क्वालीफिकेशन सुनिश्चित कर लिया।
16वें मिनट: तिजानी रेइंडर्स का पहला गोल
58वें मिनट: कोडी गाकपो की पेनाल्टी
60वें मिनट: जावी सिमंस का गोल
62वें मिनट: डोनियल मालेन का गोल, बढ़त 4-0

स्लोवाकिया की उम्मीदें अभी बरकरार
कड़े संघर्ष के बावजूद, स्लोवाकिया तालिका में दूसरे स्थान पर रहते हुए यूईएफए प्ले-ऑफ़ के जरिए विश्व कप में जगह बनाने की दौड़ में बना हुआ है।

You cannot copy content of this page