BREAKING NEWS: राउरकेला में नौ-सीटर विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट गंभीर, 6 यात्री घायल

खबर शेयर करें

राउरकेला। ओडिशा के राउरकेला में शनिवार को एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया। भुवनेश्वर से राउरकेला आ रहा प्राइवेट एयरलाइन का छोटा विमान राउरकेला से करीब 10 किलोमीटर पहले जल्दा इलाके में क्रैश लैंडिंग का शिकार हो गया। हादसे में विमान में सवार छह लोग घायल हो गए, जिनमें पायलट को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अन्य यात्रियों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

Emergency Landing of Private Aircraft in Rourkela : राज्य के वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री बी.बी. जेना ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नौ-सीटर A-1 प्राइवेट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में सवार सभी यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंत्री ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: चौकी से चंद कदम दूर छलक रहे जाम...कानून को धता बता रहे शराब माफिया, प्रशासन बना तमाशबीन

बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निदेशक प्रसन्ना प्रधान के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान इंडिया वन एयरलाइंस का था। फ्लाइट नंबर C-208 भुवनेश्वर से राउरकेला जा रही थी, लेकिन राउरकेला एयरपोर्ट से पहले ही तकनीकी कारणों के चलते इसकी क्रैश लैंडिंग करनी पड़ी। विमान में चार यात्री और दो क्रू मेंबर सवार थे।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली के द्वारका स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर खाली कराया गया

विमान के दुर्घटनाग्रस्त होते ही आसपास के ग्रामीण सबसे पहले मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। कुछ ही देर में पुलिस और प्रशासन की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंचीं और घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

यह भी पढ़ें 👉  चंडीगढ़ः पंजाबी कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का निधन

मंत्री बी.बी. जेना ने बताया कि मामले की जानकारी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को दे दी गई है। दुर्घटना के वास्तविक कारणों की जांच शुरू कर दी गई है और संबंधित वरिष्ठ अधिकारी जल्द ही घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार यह फ्लाइट भुवनेश्वर और राउरकेला के बीच नियमित रूप से संचालित की जा रही थी।