उत्तराखंड: रंजन कुमार मिश्र बने नए प्रमुख वन संरक्षक, समीर सिन्हा हुए सेवानिवृत्त

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने वन विभाग के शीर्ष पद पर अहम बदलाव करते हुए 1993 बैच के प्रतिष्ठित भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी रंजन कुमार मिश्र को नया प्रमुख वन संरक्षक नियुक्त किया है। अब तक इस पद की जिम्मेदारी संभाल रहे समीर सिन्हा सेवानिवृत्त हो गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: केदारनाथ यात्रा मार्ग पर दो श्रद्धालुओं की मौत, हार्ट अटैक की आशंका

सरकार ने जारी आदेश में साफ किया है कि राज्य के वन विभाग की कमान अब IFS रंजन कुमार मिश्र के हाथों में होगी। मिश्र इससे पहले विभाग में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा चुके हैं और उनकी गिनती राज्य के अनुभवी तथा परिणाम–केंद्रित अधिकारियों में होती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: केदारनाथ और हेमकुंड रोपवे प्रोजेक्ट को केंद्र से मिली मंजूरी

शासन से आदेश जारी होने के बाद मिश्र जल्द ही अपना पदभार ग्रहण करेंगे। विभागीय सूत्रों का कहना है कि नए प्रमुख के रूप में उनके आने से वन संरक्षण, पर्यावरण प्रबंधन और वन्यजीव सुरक्षा से जुड़े अभियानों को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें 👉  डॉ. ललित मोहन रखोलिया को समर्पण सम्मान से किया गया अलंकृत

वन विभाग के अधिकारियों ने मिश्र की नियुक्ति का स्वागत करते हुए कहा कि उनका अनुभव राज्य के हित में बेहद उपयोगी साबित होगा।