रिश्तों का खून: इकलौते बेटे ने पैसों के विवाद में सिलबट्टे से की बुजुर्ग माता-पिता की हत्या, शव गोमती में फेंके

खबर शेयर करें

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव में पैसों के विवाद ने ऐसा खौफनाक रूप ले लिया कि इकलौते बेटे ने अपने ही बुजुर्ग माता-पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने दोनों शवों को बोरे में भरकर कार से गोमती नदी में फेंक दिया।

घटना बीते आठ दिसंबर की रात की है। काफी दिनों तक माता-पिता के घर से गायब रहने के बाद 13 दिसंबर को उनकी बेटी वंदना देवी ने जफराबाद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया गया कि माता-पिता आठ दिसंबर से लापता हैं और उनका भाई अम्बेश कुमार भी घर से नहीं है, जो कथित तौर पर उन्हें खोजने निकला था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सरकारी कर्मियों के लिए यूसीसी में विवाह पंजीकरण अनिवार्य, विशेष शिविर लगाकर होगा पंजीकरण

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तीन विशेष टीमें गठित की गईं। जांच के दौरान पुलिस को अम्बेश कुमार की भूमिका संदिग्ध लगी। सोमवार देर शाम पुलिस ने उसे घर के पास से हिरासत में लिया। कड़ी पूछताछ में आरोपी टूट गया और उसने माता-पिता की हत्या की वारदात स्वीकार कर ली।

यह भी पढ़ें 👉  अमेरिकी टैरिफ से भारत को फायदा, इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर को मिलेगा बढ़ावा

एएसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया कि आठ दिसंबर की रात करीब आठ बजे पारिवारिक और पैसों को लेकर माता-पिता से विवाद हो गया था। इसी दौरान गुस्से में उसने घर में रखे सिलबट्टे से माता-पिता के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या के बाद आरोपी ने साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शवों को बोरे में भरा और कार से ले जाकर गोमती नदी में फेंक दिया। मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और उसकी निशानदेही पर शवों की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मंधाना–शेफाली का तूफान...भारत ने चौथे टी20 में श्रीलंका को 30 रन से हराया, सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त

इस जघन्य वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी अक्सर पैसों को लेकर माता-पिता से विवाद करता था। पुलिस मामले से जुड़े हर पहलू की गहन जांच कर रही है।