बिंद्यारानी देवी का ऐतिहासिक प्रदर्शन, राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण के साथ नया रिकॉर्ड

खबर शेयर करें

देहरादून। मणिपुर की स्टार वेटलिफ्टर एस. बिंद्यारानी देवी ने राष्ट्रीय खेलों में महिला 55 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। कॉमनवेल्थ खेलों की रजत पदक विजेता बिंद्यारानी ने स्नैच में 88 किग्रा का वजन उठाकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया।

कड़े मुकाबले में बिंद्यारानी की शुरुआत असफल रही, जब वे स्नैच के पहले प्रयास में 83 किग्रा वजन नहीं उठा सकीं। हालांकि, उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 88 किग्रा भार उठाकर इतिहास रच दिया। इसके बाद क्लीन एंड जर्क में 107 किग्रा की सफल शुरुआत की। हालांकि, 112 किग्रा के प्रयास में असफल रहने के बाद उन्होंने सुरक्षित रणनीति अपनाते हुए 113 किग्रा उठाकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: निकाय चुनाव में पार्षद प्रत्याशियों के शपथ पत्र में तथ्य छुपाने का मामला, तहरीर दी

उनके कुल 201 किग्रा के प्रदर्शन ने उन्हें शीर्ष स्थान दिलाया। यह उनके अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड 202 किग्रा से मात्र 1 किग्रा कम था। इस शानदार प्रदर्शन के साथ उन्होंने स्नैच, क्लीन एंड जर्क और कुल भार में राष्ट्रीय रिकॉर्ड का स्वामित्व कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में 'सृजन' प्रदर्शनी की धूम, बच्चों ने विज्ञान और कला में दिखाई प्रतिभा

जीत के बाद उत्साहित बिंद्यारानी ने कहा, “मैं अच्छी तैयारी के साथ आई थी और अपने प्रदर्शन से खुश हूं। मेरा लक्ष्य 115 किग्रा उठाने का था, लेकिन 112 किग्रा के प्रयास में असफल होने के कारण मैंने 113 किग्रा पर सुरक्षित दांव लगाया।”

नीलम देवी और शराबानी दास ने भी दिखाया दम

मणिपुर की एल. नीलम देवी ने कांस्य पदक जीतकर राज्य को एक और गौरव दिलाया। नीलम ने स्नैच में 81 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 101 किग्रा उठाया। वहीं पश्चिम बंगाल की शराबानी दास ने स्नैच में 81 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 106 किग्रा भार उठाकर रजत पदक अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मूसलधार बारिश का कहर जारी, तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट, पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा से परहेज की सलाह

बिंद्यारानी देवी की ऐतिहासिक उपलब्धि ने मणिपुर को वेटलिफ्टिंग के क्षेत्र में एक बार फिर शीर्ष पर स्थापित कर दिया है। राज्य के लिए यह एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ने जैसा है।

You cannot copy content of this page