उत्तराखंड: वन कर्मियों को बड़ी सौगात…वर्दी भत्ता दोगुना, सरकार ने बढ़ाया धुलाई भत्ता भी

खबर शेयर करें

देहरादून। राज्य सरकार ने वन विभाग कर्मियों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए वन क्षेत्राधिकारी एवं उप वन क्षेत्राधिकारी के वर्दी भत्ते में उल्लेखनीय बढ़ोतरी कर दी है। प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए वर्दी भत्ते को 1500 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये प्रतिवर्ष करने की मंजूरी दी है।

यह भी पढ़ें 👉  आदि कैलाश यात्रा: आज से इनर लाइन परमिट जारी, प्रतिदिन अधिकतम 500 यात्रियों को मिलेगी अनुमति

आदेश के अनुसार वन दरोगा, वन आरक्षी और जमादार को पूर्व की भांति हर तीन वर्ष में एक बार वर्दी सिलवाकर उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं उप वन क्षेत्राधिकारी और वन क्षेत्राधिकारी को वर्दी धुलाई भत्ता अब 45 रुपये प्रतिमाह की जगह 300 रुपये प्रतिमाह मिलेगा। इसके अलावा वन दरोगा, वन आरक्षी और जमादार के लिए धुलाई भत्ता 30 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : निजी चिकित्सालयों में गोल्डन कार्ड धारकों का होगा सीजीएचएस दरों पर उपचार

वन विभाग के ये मैदान कर्मी जंगलों में तैनाती के दौरान जंगली जानवरों, वनाग्नि, भूस्खलन, भारी बारिश, बर्फबारी जैसी प्राकृतिक चुनौतियों के साथ-साथ वन तस्करों के खतरे से भी दो-चार होते हैं। ऐसे में उनके मनोबल को बढ़ाने और कार्य परिस्थितियों को बेहतर बनाने के लिए भत्तों में बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया है।

You cannot copy content of this page