नई दिल्ली। ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म ‘1एक्सबेट’ (1XBET) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए क्रिकेट और बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियों की संपत्तियां जब्त (अटैच) कर ली हैं। इस कार्रवाई की जद में पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, अभिनेता सोनू सूद और अभिनेत्री नेहा शर्मा समेत अन्य लोग आए हैं। ईडी का आरोप है कि इन हस्तियों ने अवैध सट्टेबाजी ऐप का प्रचार किया और विदेशी संस्थाओं से संदिग्ध लेन-देन किया।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने इन सभी सेलेब्रिटीज से पहले कई दौर की पूछताछ की थी। जांच के बाद मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत संपत्तियों को अटैच करने की कार्रवाई की गई। ईडी का मानना है कि अवैध सट्टेबाजी से अर्जित धन को प्रचार शुल्क के रूप में दिखाकर विदेशी माध्यमों से भारत लाया गया, जिससे ‘प्रोसीड्स ऑफ क्राइम’ को वैध बनाने की कोशिश की गई।
इस मामले में ईडी का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। इससे पहले एजेंसी ने पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन और सुरेश रैना की भी संपत्तियां कुर्क की थीं। धवन का दिल्ली स्थित 4.5 करोड़ रुपये का कमर्शियल प्लॉट और रैना के 6.64 करोड़ रुपये के म्यूचुअल फंड, कुल मिलाकर 11.14 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की जा चुकी है। ईडी के मुताबिक, यह पूरा नेटवर्क करीब एक हजार करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग घोटाले से जुड़ा हुआ है।
जांच में सामने आया है कि कुराकाओ में पंजीकृत ‘1एक्सबेट’ भारत में बिना किसी वैध अनुमति के संचालित हो रहा था और सोशल मीडिया व डिजिटल विज्ञापनों के जरिए भारतीय यूजर्स को बड़े पैमाने पर निशाना बनाया जा रहा था। ईडी का आरोप है कि कई क्रिकेटरों और अभिनेताओं ने इस अवैध गतिविधि की जानकारी होने के बावजूद विदेशी संस्थाओं से करार किए और ऐप का प्रचार किया।
इस हाई-प्रोफाइल केस में ईडी की जांच सूची और भी लंबी है। युवराज सिंह, उथप्पा और सोनू सूद के अलावा अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती और बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा से भी पूछताछ हो चुकी है। केंद्र सरकार द्वारा रियल मनी गेमिंग और ऑनलाइन सट्टेबाजी पर सख्ती बढ़ाए जाने के बीच ईडी की यह कार्रवाई साफ संकेत देती है कि अवैध सट्टेबाजी के प्रचार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
