बागेश्वर: उत्तरायणी मेले का सांस्कृतिक झांकी के साथ आगाज, मंडलायुक्त ने कुमाउनी गीत से बांधा समां

खबर शेयर करें

बागेश्वर। ऐतिहासिक उत्तरायणी मेले का सांस्कृतिक झांकी के साथ आगाज हो गया है। झांकी को कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत व जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। झांकी में आर्मी बैंड ने जहां देश भक्ति का जोश भरा तो कलाकारों व स्कूली बच्चों ने स्थानीय पारम्परिक संस्कृति के साथ ही विविध प्रांतों की संस्कृति की छटा बिखेरी।झांकी तहसील परिसर से शुरू होकर नुमाईश मैदान में जाकर समाप्त हुई।

इसके बाद कुमाऊं आयुक्त ने उत्तरायणी मेला का दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने मेले के सांस्कृतिक महत्व पर जोर देते हुए कहा कि मेलों का संस्कृति के संवर्धन में महत्वपूर्ण योगदान होता है। कुमाऊं के ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण उत्तरायणी मेला न केवल सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करता है, बल्कि व्यापारिक दृष्टि से भी अहम है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बिजली महंगी होने की तैयारी, यूपीसीएल ने 12% बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा

मेले के उद्घाटन के अवसर पर आयुक्त दीपक रावत ने नुमाईश खेत में लगे विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया और वहां की जानकारी प्राप्त की। मंडलायुक्त ने कुमाऊंनी गीत “झन दीया बौज्यू छाना बिलौरी, लागला बिलौरी का घामा” गाकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून से महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग शुरू, श्रद्धालुओं के लिए सुविधा

मेला संरक्षक और जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए मेलार्थियों से मेले को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की अपील की। उन्होंने बताया कि सात दिन तक चलने वाले इस मेले में स्थानीय कलाकारों के अलावा बाहरी क्षेत्रों से भी कलाकारों को बुलाया गया है।

पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने मेलार्थियों और व्यापारियों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तत्परता की जानकारी दी। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, साथ ही ताइक्वांडो और अन्य खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया। स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए कुंदन प्रसाद और जागर गायिका कमला देवी को कुमाऊं आयुक्त द्वारा सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल में रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त, 4 की मौत, कई घायल

इस कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, उपजिलाधिकारी मोनिका, नगर पालिका ईओ मोहम्मद यामीन, हयात सिंह परिहार, भुवन कांडपाल, रघुवीर दफौटी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजीव जोशी और जयंत भाकुनी ने किया।