ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज कप्तान एलिसा हीली का संन्यास ऐलान, भारत सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहेंगी अलविदा

खबर शेयर करें

15 साल के शानदार करियर पर लगाएंगी विराम, घरेलू मैदान पर भारत के खिलाफ आखिरी बार कप्तानी करती दिखेंगी

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और महिला क्रिकेट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार एलिसा हीली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। 35 वर्षीय हीली मार्च में भारत के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के बाद अपने लंबे और यादगार करियर को अलविदा कहेंगी। उनके इस फैसले से महिला क्रिकेट जगत में भावुक माहौल है।

Alyssa Healy Announces Retirement After India Series: एलिसा हीली ने 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और करीब 15 साल के करियर में उन्होंने तीनों प्रारूपों को मिलाकर 7000 से अधिक रन बनाए। इसके साथ ही विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने 275 से ज्यादा खिलाड़ियों को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को कई ऐतिहासिक जीत दिलाई। मेग लैनिंग के संन्यास के बाद 2023 के अंत में हीली ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी संभाली थी।

यह भी पढ़ें 👉  मनरेगा का नाम बदलने पर संसद में घमासान, शशि थरूर का शायराना तंज - “देखो दीवानों ये काम न करो, राम का नाम बदनाम मत करो।”

‘अब अलविदा कहने का सही समय’

अपने संन्यास की घोषणा करते हुए हीली ने कहा, “मिली-जुली भावनाओं के साथ मैं यह कह रही हूं कि भारत के खिलाफ आने वाली सीरीज ऑस्ट्रेलिया के लिए मेरी आखिरी होगी। मैंने कहीं न कहीं वह प्रतिस्पर्धात्मक ऊर्जा खो दी है, जो मुझे हमेशा आगे बढ़ाती थी। इसलिए मुझे लगता है कि अब खेल को अलविदा कहने का यही सही समय है।”

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में नहीं आएंगी नजर

एलिसा हीली ने यह भी स्पष्ट किया कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा नहीं लेंगी। इसी कारण भारत के खिलाफ प्रस्तावित टी20 मुकाबलों में भी वह नहीं खेलेंगी। हालांकि, वह भारत के खिलाफ वनडे और टेस्ट प्रारूप में कप्तानी करते हुए अपने करियर का समापन करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

यह भी पढ़ें 👉  विजय हजारे ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर की वापसी, शेष मुकाबलों में मुंबई की कप्तानी संभालेंगे

पिछले तीन महीनों से ले रही थीं फैसला

हीली ने बताया कि वह पिछले तीन महीनों से संन्यास को लेकर सोच-विचार कर रही थीं। उन्होंने स्वीकार किया कि हर मुकाबले में पूरी शिद्दत से प्रतिस्पर्धा करने की उनकी आदत ने उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से काफी थका दिया। उन्होंने कहा कि वह अपने करियर का अंत घरेलू दर्शकों के सामने और भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ करना चाहती थीं।

क्रिकेट परिवार से गहरा नाता

एलिसा हीली सिर्फ एक महान खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि चर्चित टीवी कमेंटेटर भी हैं। हाल ही में उन्होंने पुरुष एशेज सीरीज में भी अपनी कमेंट्री से खूब सुर्खियां बटोरीं। वह ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की पत्नी हैं और पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली की भतीजी हैं, जिससे क्रिकेट उनके परिवार की पहचान रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नेपाल में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, कोई नुकसान नहीं

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी श्रद्धांजलि

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा,
“एलिसा हीली सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट और महिला क्रिकेट के विकास में ऐसा योगदान दिया है, जिसे शब्दों में नहीं आंका जा सकता।”

भविष्य की योजनाएं स्पष्ट नहीं

संन्यास के बाद की योजनाओं पर हीली ने फिलहाल कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिया है, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि वह किसी न किसी रूप में क्रिकेट को कुछ लौटाना चाहती हैं। एलिसा हीली का संन्यास महिला क्रिकेट के एक स्वर्णिम अध्याय के अंत के रूप में देखा जा रहा है।