प्लेबैक सिंगिंग को अरिजीत सिंह का अलविदा, फैंस और इंडस्ट्री में हैरानी

खबर शेयर करें

मुंबई। मौजूदा दौर के सबसे लोकप्रिय और सफल गायकों में शुमार अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग की दुनिया से रिटायरमेंट लेने का ऐलान कर दिया है। इस खबर से फैंस ही नहीं, बल्कि फिल्म और संगीत जगत भी हैरान रह गया है। अरिजीत सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए साफ किया है कि अब वह प्लेबैक सिंगर के तौर पर कोई नया काम स्वीकार नहीं करेंगे, हालांकि वह संगीत से पूरी तरह दूर नहीं हो रहे हैं।

Arijit Singh Announces Retirement from Playback Singing: अरिजीत सिंह ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “हैलो, आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। इतने वर्षों तक श्रोताओं के रूप में मुझे जो अपार प्यार मिला, उसके लिए धन्यवाद। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब से मैं प्लेबैक सिंगर के रूप में कोई नया काम नहीं लूंगा। मैं इस पेशे को अलविदा कह रहा हूं। यह एक शानदार और यादगार सफर रहा।” उनके इस पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा में वेप विवाद से हंगामा, टीएमसी–बीजेपी में तीखी नोकझोंक...बाहर राहुल–शाह आमने-सामने

इससे पहले अरिजीत सिंह ने अपने निजी एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट Atmojoarjalojo पर भी कई ट्वीट कर अपने फैसले की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था कि भगवान उन पर हमेशा मेहरबान रहे हैं और वह एक अच्छे संगीत के प्रशंसक बने रहेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह संगीत बनाना बंद नहीं कर रहे हैं, बल्कि एक स्वतंत्र कलाकार के रूप में सीखते हुए आगे भी अपने दम पर काम करते रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  कोहरे की चपेट में यमुना एक्सप्रेसवे: 8 बसों व 3 कारों की भीषण भिड़ंत, 4 की मौत, 25 घायल

अरिजीत सिंह ने साफ तौर पर कहा कि उनका यह फैसला सिर्फ प्लेबैक सिंगिंग तक सीमित है। वह भविष्य में संगीतकार और म्यूजिक प्रोड्यूसर के तौर पर सक्रिय रहेंगे। उनके इस बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि फैंस को उनके बनाए और गाए स्वतंत्र संगीत से अभी भी रूबरू होने का मौका मिलेगा।

गौरतलब है कि अरिजीत सिंह को मौजूदा समय में बॉलीवुड का सबसे भरोसेमंद और रोमांटिक आवाज माना जाता है। उनके गाए लगभग हर प्रेम गीत को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला है। ‘तुम ही हो’, ‘चन्ना मेरेया’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’, ‘केसरिया’, ‘बिनते दिल’, ‘तेरे इश्क में’ और ‘गहरा हुआ’ जैसे गाने आज भी लोगों की प्लेलिस्ट में शामिल हैं।

अरिजीत ने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में रियलिटी शो फेम गुरुकुल से की थी। इसके बाद 2011 में फिल्म मर्डर 2 के गाने ‘फिर मोहब्बत’ से उन्होंने बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगर के तौर पर अपनी अलग पहचान बनाई। अपने शानदार करियर में उन्हें दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सहित कई प्रतिष्ठित सम्मान मिले हैं। साल 2025 में उन्हें देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से भी नवाजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ‘आरंगम 2.0’ का भव्य आयोजन, छात्रों ने पेश की भारतीय संस्कृति और आधुनिकता की झलक

अरिजीत सिंह के इस फैसले को संगीत जगत में एक युग के अंत के रूप में देखा जा रहा है, वहीं फैंस को उम्मीद है कि भले ही वह फिल्मों में प्लेबैक सिंगिंग न करें, लेकिन उनकी आवाज और संगीत की जादूगरी किसी न किसी रूप में आगे भी सुनने को मिलती रहेगी।