नई दिल्ली : अमेरिका में आने वाले भीषण और ऐतिहासिक विंटर स्टॉर्म के खतरे को देखते हुए एयर इंडिया ने बड़ा एहतियाती कदम उठाया है। एयरलाइन ने 25 और 26 जनवरी को न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के नेवार्क हवाई अड्डे से आने-जाने वाली अपनी सभी उड़ानों को रद्द करने का निर्णय लिया है। यह फैसला यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
Air India Travel Advisory Amid Winter Storm: एयर इंडिया ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि अमेरिका के ईस्ट कोस्ट, खासकर न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी क्षेत्र में रविवार सुबह से सोमवार तक भारी बर्फबारी और अत्यधिक ठंड पड़ने की प्रबल आशंका है। मौसम की इस गंभीर स्थिति के चलते हवाई यातायात संचालन पर व्यापक असर पड़ सकता है, जिससे उड़ानों का सुरक्षित संचालन संभव नहीं रहेगा।
करोड़ों लोगों पर तूफान का खतरा, हवाई सेवाएं प्रभावित
अमेरिका इस समय रिकॉर्ड तोड़ विंटर स्टॉर्म की चपेट में है, जिसका प्रभाव सेंट्रल प्लेन्स से लेकर नॉर्थ-ईस्ट तक फैल चुका है। नेशनल वेदर सर्विस (NWS) ने गंभीर चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यह तूफान करोड़ों लोगों के सामान्य जीवन को प्रभावित कर सकता है। भारी बर्फबारी, बर्फीली बारिश और जानलेवा ठंड के चलते कई इलाकों में सड़कों के बंद होने, बिजली आपूर्ति ठप होने और परिवहन सेवाओं के पूरी तरह ठहर जाने की आशंका जताई गई है।
अन्य एयरलाइंस ने भी घटाईं या रद्द की सेवाएं
मौसम की भयावहता को देखते हुए एयर इंडिया ही नहीं, बल्कि कई अन्य अंतरराष्ट्रीय और घरेलू एयरलाइंस ने भी प्रभावित क्षेत्रों के लिए अपनी उड़ान सेवाएं सीमित कर दी हैं या पूरी तरह रद्द कर दी हैं। यात्रियों से अपील की जा रही है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और अपनी फ्लाइट की स्थिति की नियमित जानकारी लेते रहें।
ट्रंप ने FEMA को किया अलर्ट
इस प्राकृतिक आपदा की गंभीरता को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बयान जारी कर प्रशासन की तैयारियों की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है और फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (FEMA) को पूरी तरह अलर्ट मोड में रखा गया है। संघीय और स्थानीय एजेंसियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के निर्देश दे दिए गए हैं।
यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह
मौसम विशेषज्ञों ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे बेहद जरूरी होने पर ही यात्रा करें और आधिकारिक मौसम अपडेट पर नजर रखें। वहीं एयर इंडिया ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति जानने के लिए एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल ऐप और कस्टमर केयर के संपर्क में रहें।
यह विंटर स्टॉर्म अमेरिका के हालिया वर्षों के सबसे खतरनाक मौसमीय घटनाओं में से एक माना जा रहा है, जिसे लेकर प्रशासन और एयरलाइंस दोनों हाई अलर्ट पर हैं।
