वेनेजुएला के बाद अब ग्रीनलैंड और मैक्सिको पर ट्रंप की नजर, ड्रग कार्टेल पर हमले के संकेत

खबर शेयर करें

विक्टोरिया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर आक्रामक रुख में नजर आ रहे हैं। वेनेजुएला के खिलाफ की गई सैन्य कार्रवाई के बाद अब ट्रंप की नजर ग्रीनलैंड और मैक्सिको पर है। उन्होंने संकेत दिए हैं कि अमेरिका मैक्सिकन क्षेत्र में सक्रिय ड्रग कार्टेल के खिलाफ सीधे सैन्य हमले का आदेश दे सकता है।

GLOBAL TENSION | US–MEXICO ALERT– पिछले सप्ताह अमेरिका ने वेनेजुएला में कार्रवाई करते हुए राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को काराकास स्थित उनके कंपाउंड से हिरासत में लिया था। इसके बाद ट्रंप ने मैक्सिको के खिलाफ भी कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि मैक्सिको अमेरिका में ड्रग्स और अवैध प्रवासियों को भेज रहा है, जिनमें से कई “हिंसक अपराधी” हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: शिक्षा विभाग में त्रिस्तरीय कैडर व्यवस्था पर सहमति, ड्राफ्ट को अंतिम रूप देकर शासन को भेजा जाएगा

ट्रंप के मुताबिक, सितंबर 2025 से अब तक कैरिबियन क्षेत्र में कम से कम 35 कथित ड्रग कार्टेल नौकाओं पर अमेरिकी बलों ने कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि वेनेजुएला के खिलाफ कदम भी इन्हीं आरोपों के आधार पर उठाया गया था, हालांकि मादुरो सरकार ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है।

फॉक्स न्यूज इंटरव्यू में सख्त बयान
फॉक्स न्यूज पर सीन हैनिटी से बातचीत में ट्रंप ने दावा किया, “हमने पानी के रास्ते आने वाली 97 प्रतिशत ड्रग्स को रोक दिया है। अब जमीनी रास्तों से ड्रग्स तस्करी करने वालों के खिलाफ भी निर्णायक कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने आगे कहा,
“मेक्सिको को कार्टेल चला रहे हैं। उस देश के साथ जो हुआ है, वह बेहद दुखद है।”

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली-एनसीआर को बड़ी राहत: हवा सुधरी, GRAP-3 की पाबंदियां तत्काल प्रभाव से हटीं

मैक्सिको की प्रतिक्रिया
मैक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने ट्रंप के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह उनका बोलने का तरीका है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मैक्सिको टकराव नहीं, बल्कि अमेरिका के साथ सहयोग चाहता है। शीनबाम ने बताया कि उन्होंने विदेश मंत्री जुआन रेमन डे ला फुएंते को अमेरिकी विदेश सचिव मार्को रुबियो से बातचीत करने के निर्देश दिए हैं और आवश्यकता पड़ने पर राष्ट्रपति ट्रंप से भी सीधे संवाद किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बिजली दरों में बढ़ोतरी, एक अप्रैल से लागू होंगी नई दरें

क्षेत्रीय राजनीति में बढ़ा तनाव
गौरतलब है कि मैक्सिको ने वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई की कड़ी आलोचना की थी और इसे क्षेत्रीय स्थिरता के लिए गंभीर खतरा बताया था। मादुरो की गिरफ्तारी के बाद ट्रंप ने कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो पर भी तीखी टिप्पणी की थी।

हालांकि बाद में दोनों देशों के राष्ट्रपतियों के बीच फोन पर बातचीत हुई, जिसके बाद तनाव कम करने की कोशिशें शुरू हुईं। इसके बाद ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर जानकारी दी कि उन्होंने राष्ट्रपति पेट्रो को व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया है।