लाड़ली प्रकरण: जनआक्रोश के बाद सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की पुनर्विचार याचिका

खबर शेयर करें

देहरादून/पिथौरागढ़। पूरे प्रदेश में भड़के जनआक्रोश के बाद सरकार ने आखिरकार लाड़ली प्रकरण में सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। पिथौरागढ़ के डीएम विनोद गोस्वामी ने बताया कि शनिवार को ही मामले में पुनर्विचार याचिका दाखिल कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  सेरामांडे समिति की सराहनीय पहल, धारकोट के छात्र-छात्राओं को मिलेगी नि:शुल्क शैक्षिक सामग्री

जानकारी के अनुसार, इस याचिका का प्रारूपण एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र आर्या ने तैयार कर सर्वोच्च न्यायालय में दाखिल किया। वहीं, प्रकरण की पैरवी के लिए उत्तराखंड सरकार ने भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को जिम्मेदारी सौंपी है। सरकार का कहना है कि सर्वोच्च स्तर पर पैरवी कर नन्हीं परी को न्याय दिलाया जाएगा।

You cannot copy content of this page