देहरादून/पिथौरागढ़। पूरे प्रदेश में भड़के जनआक्रोश के बाद सरकार ने आखिरकार लाड़ली प्रकरण में सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। पिथौरागढ़ के डीएम विनोद गोस्वामी ने बताया कि शनिवार को ही मामले में पुनर्विचार याचिका दाखिल कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, इस याचिका का प्रारूपण एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र आर्या ने तैयार कर सर्वोच्च न्यायालय में दाखिल किया। वहीं, प्रकरण की पैरवी के लिए उत्तराखंड सरकार ने भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को जिम्मेदारी सौंपी है। सरकार का कहना है कि सर्वोच्च स्तर पर पैरवी कर नन्हीं परी को न्याय दिलाया जाएगा।