23 साल बाद WWE रिंग को अलविदा: जॉन सीना ने हार के साथ लिया संन्यास, भावुक पलों में खत्म हुआ ऐतिहासिक करियर

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। WWE के दिग्गज सुपरस्टार जॉन सीना का शानदार रेसलिंग सफर समाप्त हो गया। 48 वर्षीय सीना ने अपने करियर के आखिरी मुकाबले में गुंथर के खिलाफ हार के साथ 23 साल लंबे WWE करियर को अलविदा कह दिया। मुकाबले के बाद जॉन सीना काफी मायूस नजर आए और भावुक माहौल में उन्होंने रिंग को अंतिम प्रणाम किया।

अपने आखिरी मैच की शुरुआत जॉन सीना ने जबरदस्त अंदाज में की। उन्होंने गुंथर को कंधों पर उठाकर रिंग में पटकते हुए आक्रामक रुख दिखाया, जिससे लगा कि वह जीत के साथ करियर का समापन करेंगे। हालांकि जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ा, सीना की पकड़ ढीली पड़ती गई। अंतिम पलों में गुंथर के स्लीपर लॉक्स के सामने सीना कमजोर नजर आए और अंततः उन्हें हार का सामना करना पड़ा। लगभग 20 वर्षों में यह पहला मौका था, जब जॉन सीना किसी मुकाबले में टैप आउट हुए। मुकाबला इतना रोमांचक रहा कि दर्शक अंत तक अपनी सीटों से चिपके रहे।

यह भी पढ़ें 👉  तिब्बत समेत एशिया के कई देशों में भूकंप के झटके, नेपाल, इंडोनेशिया और ताजिकिस्तान भी कांपे

जॉन सीना का पेशेवर करियर WWE इतिहास के सबसे प्रभावशाली अध्यायों में गिना जाता है। उन्होंने वर्ष 2002 में स्मैकडाउन के एक एपिसोड में कर्ट एंगल के खिलाफ WWE में डेब्यू किया था। करियर की शुरुआत में उन्हें कड़े संघर्ष से गुजरना पड़ा और एक समय ऐसा भी आया जब उनके रिलीज होने की अटकलें थीं। लेकिन 2004 में रेसलमेनिया में बिग शो को हराकर यूएस चैंपियनशिप जीतने के बाद सीना ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

यह भी पढ़ें 👉  बलूचिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, IED विस्फोट में 10 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत, इलाके में हाई अलर्ट

दो दशकों से अधिक समय तक WWE रिंग पर राज करने वाले जॉन सीना 17 बार के विश्व चैंपियन रहे। वह तीन बार वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन और रिकॉर्ड 13 बार WWE वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन बने। इसके अलावा उन्होंने चार बार यूएस चैंपियनशिप और पांच बार वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की। WWE में अपने करियर के दौरान जॉन सीना ने कुल 2,259 मुकाबले खेले। जॉन सीना के संन्यास के साथ WWE का एक स्वर्णिम अध्याय समाप्त हो गया, जिसे फैंस हमेशा याद रखेंगे।