यूसीसी और रजिस्ट्री को पेपरलैस करने के विरोध में अधिवक्ता आज हड़ताल पर, निकलेंगे आक्रोश रैली

खबर शेयर करें

देहरादून यूसीसी और रजिस्ट्री को पेपरलैस किए जाने के विरोध में शुक्रवार को अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे। बार एसोसिएशन के आह्वान पर न्यायालयों में कोई भी कार्य नहीं होगा। अधिवक्ता आक्रोश रैली निकालकर जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: उत्तरकाशी में दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत, कई घायल

बार एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा रजिस्ट्री और यूसीसी प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल किया जा रहा है, जिसका अधिवक्ता विरोध कर रहे हैं। अधिवक्ताओं का कहना है कि इस फैसले से उनकी आजीविका पर संकट आ सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सीएम धामी ने 18 और कार्यकर्ताओं को सौंपे दायित्व, दूसरी सूची जारी

शुक्रवार दोपहर 12 बजे विधि भवन से आक्रोश रैली निकाली जाएगी, जो जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंचेगी। वहां अधिवक्ता मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।

हड़ताल के कारण न्यायालय में बस्ते, टाइपिंग, स्टांप वेंडर समेत सभी कार्य ठप रहेंगे। अधिवक्ताओं ने इस फैसले को वापस लेने की मांग की है और कहा है कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर विचार नहीं किया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 13 IAS समेत 16 अफसरों के विभागों में फेरबदल, कई को मिली नई जिम्मेदारी