मकर संक्रांति पर खुलेंगे आदिबदरी मंदिर के कपाट

खबर शेयर करें

कर्णप्रयाग। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर 14 जनवरी को आदिबदरी मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इस मौके पर मंदिर परिसर सहित नगर के अन्य मंदिरों और बाजार को भव्य रूप से फूलों से सजाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: फायर वॉचर्स को मिलेगा 10 लाख का सुरक्षा कवर, केंद्र सरकार से 4 अरब की दरकार

मंदिर के मुख्य पुजारी चक्रधर थपलियाल के अनुसार, कपाट ब्रह्ममुहूर्त में सुबह चार बजे खुलेंगे, जबकि श्रद्धालु सुबह छह बजे से भगवान आदिबदरी के दर्शन कर सकेंगे। माघ मास के पहले श्रृंगार के दर्शन के लिए हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर: रामा पैनल्स कंपनी पर इनकम टैक्स विभाग का छापा, करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी का संदेह

गौरतलब है कि भगवान आदिबदरी नाथ मंदिर के कपाट हर साल पौष माह में एक महीने के लिए बंद रहते हैं। कपाटोद्घाटन को देखते हुए मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में विशेष सजावट की गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: विधानसभा बजट सत्र आज से, 20 फरवरी को पेश होगा आम बजट, सरकार को घेरेगी कांग्रेस