मकर संक्रांति पर खुलेंगे आदिबदरी मंदिर के कपाट

खबर शेयर करें

कर्णप्रयाग। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर 14 जनवरी को आदिबदरी मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इस मौके पर मंदिर परिसर सहित नगर के अन्य मंदिरों और बाजार को भव्य रूप से फूलों से सजाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

मंदिर के मुख्य पुजारी चक्रधर थपलियाल के अनुसार, कपाट ब्रह्ममुहूर्त में सुबह चार बजे खुलेंगे, जबकि श्रद्धालु सुबह छह बजे से भगवान आदिबदरी के दर्शन कर सकेंगे। माघ मास के पहले श्रृंगार के दर्शन के लिए हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी के नेतृत्व में वित्तीय प्रबंधन में सुधार, खनन से राजस्व में जबरदस्त वृद्धि

गौरतलब है कि भगवान आदिबदरी नाथ मंदिर के कपाट हर साल पौष माह में एक महीने के लिए बंद रहते हैं। कपाटोद्घाटन को देखते हुए मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में विशेष सजावट की गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनाव: उत्तराखंड में 23 जनवरी को होंगे चुनाव, आचार संहिता लागू