आदि कैलाश यात्रा: आज से इनर लाइन परमिट जारी, प्रतिदिन अधिकतम 500 यात्रियों को मिलेगी अनुमति

खबर शेयर करें

धारचूला (पिथौरागढ़)। बहुप्रतीक्षित आदि कैलाश यात्रा के लिए बुधवार (आज) से इनर लाइन परमिट जारी होने शुरू हो गए हैं। प्रशासन की ओर से प्रतिदिन केवल 500 परमिट जारी किए जाएंगे। यात्री शाम चार बजे के बाद न तो परमिट ले सकेंगे और न ही व्यास घाटी की ओर यात्रा कर सकेंगे। यात्रा के लिए पंजीकरण https://pass.pithoragrah.online पर किया जा सकता है।

मंगलवार को एसडीएम मंजीत सिंह की अध्यक्षता में यात्रा की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में बीआरओ, एसएसबी, हिलवेज, टैक्सी यूनियनों, पुलिस और स्थानीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में यात्रा मार्ग और मानसून के मद्देनज़र धारचूला से तवाघाट तक वाहनों की आवाजाही के लिए समयसारिणी तय की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: चंद्रभागा नदी में मिला अमीन का शव, सिर कुचला होने से हत्या की आशंका

एक मई से लागू होगी नई समयसारिणी
एसडीएम ने जानकारी दी कि एक मई से शाम 7:30 बजे से सुबह 6 बजे तक मार्ग खुला रहेगा। हिलवेज कंपनी इस दौरान धारचूला से तवाघाट तक सड़क निर्माण कार्य करेगी। यह नियम बीआरओ की सारथी कंपनी द्वारा संचालित तवाघाट-लिपुलेख मार्ग पर लागू नहीं होगा।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय युवा दिवस पर होगी 10 किमी दौड़, 600 से अधिक प्रतिभागी होंगे शामिल

मार्ग खुलने और बंद होने का समय:

  • सुबह 6:00 – 10:00 बजे: मार्ग खुला
  • 10:00 – 12:00 बजे: मार्ग बंद
  • 12:00 – 14:00 बजे: मार्ग खुला
  • 14:00 – 15:00 बजे: मार्ग बंद
  • 15:00 – 16:30 बजे: मार्ग खुला
  • 16:30 – 17:30 बजे: मार्ग बंद
  • 17:30 – 18:30 बजे: मार्ग खुला
  • 18:30 – 19:30 बजे: मार्ग बंद
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पर्वतीय जिलों में बदलेगा मौसम, मैदानी इलाकों में तेज धूप से बढ़ेगा पारा

परमिट के लिए आवश्यक दस्तावेज:

  • आधार कार्ड
  • पुलिस वेरिफिकेशन (पासपोर्ट या स्थानीय थाने से)
  • मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र (सरकारी अस्पताल या एमबीबीएस डॉक्टर से)
  • रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
  • यात्री एवं एक परिजन का मोबाइल नंबर

एसडीएम मंजीत सिंह ने यात्रियों से अपील की कि वे निर्धारित समय और नियमों का पालन करें ताकि यात्रा सुरक्षित व व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।