आदि कैलास यात्रा: 30 अप्रैल से इनर लाइन परमिट जारी, 2 मई को खुलेंगे शिव मंदिर के कपाट

खबर शेयर करें

पिथौरागढ़। पवित्र आदि कैलास एवं ओम पर्वत यात्रा के लिए इनर लाइन परमिट 30 अप्रैल अक्षय तृतीया से जारी किए जाएंगे। दो मई को विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद शिव मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे। यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन ने तैयारियाँ तेज कर दी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार में दो नेताओं के विवाद पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई, शस्त्र लाइसेंस निरस्त

जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बुधवार को बताया कि यात्रा की परमिट प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू होगी। डीएम ने श्रद्धालुओं से निर्धारित तिथि के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के लिए यह यात्रा सर्वोच्च प्राथमिकता में है, और इसे सुव्यवस्थित व सुरक्षित बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली हिमस्खलन अपडेट: शाम 5 बजे तक 32 लोगों को सुरक्षित निकाला, 25 की तलाश जारी

भारी भीड़ की संभावना

पिछले वर्ष 35 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने आदि कैलास यात्रा की थी। इस बार इससे अधिक यात्रियों के आने की उम्मीद है। प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। इससे पहले एडीएम के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने यात्रा मार्ग और व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया था। उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही परमिट प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सीएम धामी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर संकट, मां पूर्णागिरि धाम में रोपवे निर्माण के लिए कंपनी को अनुबंध रद्द करने का नोटिस

प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने और व्यवस्थाएँ चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।