नैनीताल से लौट रही महिला को दोस्त ने चलती ट्रेन से धक्का दिया, घायल अवस्था में पटरी किनारे मिली

खबर शेयर करें

हल्द्वानी/रुद्रपुर। नैनीताल घूमकर लौट रही रुद्रपुर निवासी एक महिला को उसके दोस्त द्वारा चलती ट्रेन से धक्का देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गंभीर रूप से घायल महिला रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ी मिली, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने महिला के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पंतनगर विवि में पीएचडी छात्र की हृदय गति रुकने से मौत

शनिवार की सुबह हल्दी–छतरपुर रेलवे ट्रैक के पास एक महिला को घायल अवस्था में देखकर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया। पंतनगर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर महिला से पूछताछ की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पिथौरागढ़ से मुरादाबाद जा रही स्कार्पियो नहर में गिरी, एक महिला की मौत, पांच घायल

अर्द्ध-बेहोशी में महिला ने अपना नाम फरजाना, निवासी रुद्रपुर बताया। उसने बताया कि उसके पति मोहम्मद अली का छह माह पूर्व निधन हो चुका है। कुछ दिन पहले वह अपने एक दोस्त के साथ नैनीताल घुमने गई थी। शनिवार की सुबह दोनों हल्द्वानी से रुद्रपुर के लिए ट्रेन में सवार हुए थे। महिला के अनुसार रुद्रपुर पहुंचने से पहले उसके दोस्त ने उसे चलती ट्रेन से धक्का दे दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल: एनडीपीएस एक्ट में वांछित अभियुक्त पंकज दुम्का गिरफ्तार, जेल भेजा गया

सीओ डीआर वर्मा ने बताया कि मामले की जांच जारी है। महिला की तहरीर मिलते ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

You cannot copy content of this page