टोना-टोटका के संदेह में पिता-पुत्र की हत्या, जवाबी हमले में एक ग्रामीण की मौत

खबर शेयर करें

भुवनेश्वर। ओडिशा के गंजाम जिले में टोना-टोटका के संदेह को लेकर हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना धराकोट ब्लॉक के बड़गड़ थाना अंतर्गत खालीपल्ली गांव की है, जहां ग्रामीणों ने पिता-पुत्र पर हमला कर उनकी हत्या कर दी। जवाबी हमले में एक ग्रामीण की भी मौत हो गई।

गांव में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। अब तक 12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नेशनल गेम्स में उत्तराखंड को दूसरा गोल्ड, रीना सेन ने जीता महिला केनाय सलालम प्रतियोगिता में पहला स्थान

पुरानी रंजिश बनी खूनी संघर्ष की वजह

सूत्रों के अनुसार, तीन साल पहले टोना-टोटका के संदेह में ग्रामीणों ने गांव के चार परिवारों का बहिष्कार किया था और उनकी पिटाई की थी। इसके चलते दो परिवार गांव छोड़कर चले गए थे, लेकिन छह महीने बाद पुलिस की मदद से वे वापस लौटे। तभी से दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: कामकाजी महिलाओं और छात्राओं को मिलेगा सुरक्षित आवास, सात जिलों में बनेगा महिला छात्रावास

गाली-गलौज से शुरू हुई बहस ने लिया हिंसक रूप

रविवार रात खदाल बेहरा द्वारा गांव में गाली-गलौज को लेकर बहस छिड़ गई। इसी दौरान उनके बेटे रत्नाकर बेहरा ने तलवार से ग्रामीणों पर हमला कर दिया, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जवाब में ग्रामीणों ने पिता-पुत्र पर हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बिजली महंगी होने की तैयारी, यूपीसीएल ने 12% बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा

पुलिस जांच में जुटी, हालात पर कड़ी नजर

इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है। घायलों का इलाज धराकोट अस्पताल में जारी है।