हल्द्वानी: सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ‘आरंगम 2.0’ का भव्य आयोजन, छात्रों ने पेश की भारतीय संस्कृति और आधुनिकता की झलक

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बीजी बीज हल्द्वानी में शनिवार को वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘आरंगम 2.0’ का रंगारंग आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने विज्ञान, भारतीय विरासत और आधुनिक भारत की सोच को एक मंच पर प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। आकर्षक प्रस्तुतियों ने अभिभावकों को जहां गौरवान्वित किया, वहीं विद्यालय परिसर भारतीय संस्कृति, परंपरा और नवाचार की झंकार से गूंज उठा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी सिटी (क्राइम) नैनीताल जगदीश चन्द्र रहे। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को जीवन में अनुशासन और देश सेवा की भावना को अपने व्यवहार का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी।

यह भी पढ़ें 👉  अग्निवीर भर्ती: आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल तक बढ़ी, युवाओं को मिली बड़ी राहत

गणेश वंदना से आरंभ हुए कार्यक्रम में छात्रों ने एक ओर मानव जीवन के नवरसों को सजीव किया, वहीं उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत और पहाड़ों से हो रहे पलायन जैसे संवेदनशील मुद्दों को मंच पर खूबसूरती से उकेरा। भारतीय सेना के शौर्य पर आधारित प्रस्तुति ने सभी की आंखें नम कर दीं, जबकि आधुनिकता और तकनीकी युग में प्रकृति संरक्षण का संदेश देती अंग्रेजी नाटक प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा।

विद्यालय में राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के दस वर्ष पूर्ण होने पर छात्रों ने उसकी उपलब्धियों पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। दीपावली की पृष्ठभूमि पर आधारित रामायण की प्रस्तुति ने पूरे वातावरण को राममय बना दिया। खेल, संस्कृति और विज्ञान के समन्वय से बच्चों ने भारत की विविधता और वैश्विक पहचान को मंच पर जीवंत कर दिखाया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: चोरगलिया-सितारगंज रोड पर दो वाहन भिड़े, एक में लगी आग, एक की मौत, कई घायल

कार्यक्रम का संचालन प्रियांशु भट्ट, इशिता जोशी, प्रफ्फुल प्रभाव पंत, वंदना जोशी, मानसी जोशी, वर्णिका शर्मा, भव्या शर्मा, मनस्वी जोशी और कोमल किमोठी ने संयुक्त रूप से किया। उनकी कुशल प्रस्तुति ने पूरे समय दर्शकों को बांधे रखा।

इस अवसर पर विद्यालय में लगभग दो दशकों से सेवाएं दे रहे शिक्षकों मीना उप्रेती, के.सी. पंत, नीमा पांडेय, त्रिभुवन जोशी, रीना कार्की, ममता लोहानी और भावना साह को सम्मानित किया गया। थर्ड आई मुंबई की टीम को भी विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: चमोली में बदरीनाथ हाईवे बंद, 500 यात्री फंसे, उत्तरकाशी में हर्षिल झील बनी चुनौती

विद्यालय की निदेशक रश्मि रौतेला ने अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को टीम वर्क, समन्वय और आत्मविश्वास की सीख देते हैं। प्रधानाचार्य डा. प्रवीन्द्र कुमार रौतेला ने कहा कि आज का दौर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का है, इसलिए बच्चों को आधुनिक तकनीक के साथ अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़े रखना बेहद जरूरी है।

कार्यक्रम में ओम पाल रौतेला, महिपाल रौतेला, कात्यायन रौतेला, प्रशासक सुरेश चंद्र मिश्रा, महेश जोशी, पूरन सिंह, राज श्री, बी.बी. जोशी, अनिका वर्मा, अश्विनी सारस्वत, प्रदीप मित्रा, ऋचा कर्नाटक, अनुराधा साह, पुष्कर राजपूत सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और अभिभावक उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page