तीसरे दिन भी कुलगाम में आतंकियों से भीषण मुठभेड़, अब तक तीन ढेर, 2025 का सबसे बड़ा ऑपरेशन

खबर शेयर करें

कुलगाम (जम्मू-कश्मीर)। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल वन क्षेत्र में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का बड़ा अभियान तीसरे दिन भी जारी है। इस मुठभेड़ में अब तक तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। सेना ने इसे वर्ष 2025 का अब तक का सबसे बड़ा आतंक विरोधी अभियान बताया है। इस ऑपरेशन में एक जवान के घायल होने की भी खबर है।

1 अगस्त को आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के बाद सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीमों ने पूरे जंगल क्षेत्र को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी दौरान छिपे आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिससे तलाशी अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  इजरायल का ईरान पर बड़ा हमला, चीफ ऑफ स्टाफ की मौत, भारत ने जारी की एडवाइजरी

अभियान में अत्याधुनिक सर्विलांस उपकरणों की मदद ली जा रही है और स्पेशल पैरा कमांडो फोर्स की भी तैनाती की गई है। खुद जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक और सेना की 15वीं कोर के कमांडर ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुंबई में बड़ी साजिश नाकाम, लॉरेंस गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार

लगातार तीसरी बड़ी मुठभेड़

कुलगाम की यह मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर में इस सप्ताह की तीसरी बड़ी मुठभेड़ है। इससे पहले ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत पहलगाम में 26 पर्यटकों की हत्या में शामिल तीन पाकिस्तानी आतंकियों – सुलेमान, अफगान और जिब्रान – को मार गिराया गया था। वहीं, 31 जुलाई को पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास दो आतंकी मारे गए थे, जो पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।

सुरक्षा बल सतर्क

कुलगाम में जारी अभियान की संवेदनशीलता को देखते हुए पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि जंगल में अभी और आतंकी छिपे हो सकते हैं, जिन्हें निष्क्रिय करने तक अभियान जारी रहेगा।

सूत्रों के अनुसार, ऑपरेशन को जल्द समाप्त करने के लिए ड्रोन्स, थर्मल इमेजिंग और ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। स्थानीय लोगों को इलाके से दूर रहने की सख्त हिदायत दी गई है।