देश में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, दिल्ली में नए वेरिएंट से 60 वर्षीय महिला की मौत पहली मौत

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस एक बार फिर पांव पसारने लगा है। पिछले एक सप्ताह में सक्रिय मामलों में 2000 से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट से पहली मौत की पुष्टि होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। मृतक एक 60 वर्षीय महिला थीं, जिन्हें संक्रमण के पहले कोई लक्षण नहीं थे।

जानकारी के अनुसार, महिला को पेट में तेज दर्द और उल्टी की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने तत्काल लैप्रोटॉमी (पेट की सर्जरी) की। सर्जरी के बाद हुए रूटीन कोविड टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यह मामला इस लिहाज से चौंकाने वाला है कि महिला में संक्रमण के पहले कोई कोरोना लक्षण नहीं दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें 👉  रुड़की में नाबालिग छात्र का अपहरण कर बेल्ट और डंडों से पीटा, वीडियो वायरल, 12 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में 56 नए मामले सामने आए हैं, जिससे यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 200 के पार पहुंच गई है। वहीं नोएडा और गाजियाबाद में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला 19 जून 2025 को अंतरिक्ष के लिए होंगे रवाना, ISRO, SpaceX और Axiom Space ने दी मिशन को हरी झंडी

महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा 6 मौतें दर्ज की जा चुकी हैं, जबकि देशभर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 15 तक पहुंच गया है। दूसरी ओर, केरल में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1147 हो गई है। यहां ओमिक्रॉन JN वेरिएंट LF7 के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जातिगत भेदभाव पर नितिन गडकरी का बड़ा बयान, कहा- 'जो करेगा जाति की बात, उसके कस के मारूंगा लात'

स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, देश में चार नए कोविड वेरिएंट की पुष्टि हुई है। हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इन वेरिएंट्स को फिलहाल चिंताजनक नहीं, बल्कि निगरानी की श्रेणी में रखा है।

विशेषज्ञों ने लोगों से सावधानी बरतने, भीड़भाड़ से बचने और मास्क पहनने की अपील की है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी राज्यों को सतर्क रहने और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

Ad Ad