उत्तराखंड: प्रदेश में 48 मदरसों को मिली मान्यता, 40 की फिर होगी जांच

खबर शेयर करें

देहारादून: प्रदेश में बिना मान्यता संचालित मदरसों को लेकर मदरसा बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। 88 मदरसों में से 48 को मान्यता दे दी गई है, जबकि 40 मदरसों की दोबारा जांच की जाएगी। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के निदेशक राजेंद्र कुमार के अनुसार, इन मदरसों में पाई गई कमियों को दूर करने के बाद ही मान्यता दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बदरीनाथ हाईवे पर मध्यप्रदेश के यात्रियों की कार दुर्घटनाग्रस्त, एक लापता, दो गंभीर घायल

प्रदेश में कई मदरसे बिना मान्यता संचालित हो रहे हैं। मदरसा संचालकों का कहना है कि उन्होंने वर्षों पहले आवेदन किया था, लेकिन सभी प्रक्रिया पूरी करने के बावजूद उन्हें मान्यता नहीं मिली। वहीं, बिना मान्यता के चलते कुछ मदरसों को सील किए जाने से संचालकों में रोष है।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनाव 2025 : 22,429 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए, 32,580 अब भी मैदान में

मान्यता प्रक्रिया में तेजी
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अनुसार, 49 मदरसों की मान्यता का नवीनीकरण भी किया गया है। अब प्रदेश में कुल मान्यता प्राप्त मदरसों की संख्या बढ़कर 452 हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  देवरिया: सऊदी से लौटे युवक की लाश ट्रॉली बैग में मिली, पत्नी और प्रेम प्रसंग में परिजनों की संलिप्तता की आशंका

अधिकारियों के मुताबिक, जिन 40 मदरसों के प्रकरण लंबित हैं, उनकी पुनः जांच की जाएगी। इस प्रक्रिया को प्रदेश में मदरसों की शिक्षा व्यवस्था को व्यवस्थित करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

You cannot copy content of this page