26/11 मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा अमेरिका से प्रत्यर्पित, 18 दिन की एनआईए हिरासत में

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद भारत लाया गया। कैलिफोर्निया के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में अमेरिकी मार्शलों ने उसे भारतीय अधिकारियों को सौंपा। प्रत्यर्पण के दौरान राणा के हाथ-पैरों में हथकड़ी और कमर में जंजीर लगी थी। अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा जारी तस्वीरों में उसका चेहरा नजर नहीं आ रहा, क्योंकि तस्वीर पीछे से ली गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बलूचिस्तान में बढ़े विद्रोही खतरे, पाकिस्तान रेलवे ने रात में ट्रेनों का संचालन बंद किया

एनआईए ने दिल्ली एयरपोर्ट पर किया गिरफ्तार

भारत पहुंचते ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने राणा को दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया। उसे विशेष विमान से दिल्ली लाया गया और पटियाला हाउस कोर्ट में एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 18 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने जन सेवा केंद्र में की लूट, गल्ले से साढ़े तीन लाख की नगदी उड़ाई

मुंबई हमले में संलिप्तता

तहव्वुर हुसैन राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है और 26/11 हमलों में संलिप्तता के चलते भारत में वांछित था। मुंबई पुलिस द्वारा 2023 में दायर आरोपपत्र के अनुसार, वह हमले से पहले पवई के एक होटल में ठहरा था और दक्षिण मुंबई के व्यस्त इलाकों को लेकर एक गवाह के साथ चर्चा करता देखा गया था।

यह भी पढ़ें 👉  वीकेंड पर हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू, शटल सेवा से पहुंचेंगे पर्यटक

हमले के टारगेट थे वही स्थान

बाद में इन्हीं स्थानों—

  • ताज होटल
  • ओबेरॉय होटल
  • लियोपोल्ड कैफे
  • चबाड हाउस
  • सीएसटी स्टेशन

पर पाकिस्तानी आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें 166 लोगों की जान गई थी। तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण भारत की सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है।

You cannot copy content of this page