26/11 मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा अमेरिका से प्रत्यर्पित, 18 दिन की एनआईए हिरासत में

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद भारत लाया गया। कैलिफोर्निया के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में अमेरिकी मार्शलों ने उसे भारतीय अधिकारियों को सौंपा। प्रत्यर्पण के दौरान राणा के हाथ-पैरों में हथकड़ी और कमर में जंजीर लगी थी। अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा जारी तस्वीरों में उसका चेहरा नजर नहीं आ रहा, क्योंकि तस्वीर पीछे से ली गई है।

यह भी पढ़ें 👉  ईरान हिंसक प्रदर्शनों में 5000 से ज्यादा मौतों का दावा, 1979 की क्रांति के बाद सबसे घातक हिंसा

एनआईए ने दिल्ली एयरपोर्ट पर किया गिरफ्तार

भारत पहुंचते ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने राणा को दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया। उसे विशेष विमान से दिल्ली लाया गया और पटियाला हाउस कोर्ट में एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 18 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  वेनेजुएला के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो न्यूयॉर्क अदालत में पेश, ड्रग्स और हथियार तस्करी के गंभीर आरोप

मुंबई हमले में संलिप्तता

तहव्वुर हुसैन राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है और 26/11 हमलों में संलिप्तता के चलते भारत में वांछित था। मुंबई पुलिस द्वारा 2023 में दायर आरोपपत्र के अनुसार, वह हमले से पहले पवई के एक होटल में ठहरा था और दक्षिण मुंबई के व्यस्त इलाकों को लेकर एक गवाह के साथ चर्चा करता देखा गया था।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन, झारखंड की राजनीति में शोक की लहर

हमले के टारगेट थे वही स्थान

बाद में इन्हीं स्थानों—

  • ताज होटल
  • ओबेरॉय होटल
  • लियोपोल्ड कैफे
  • चबाड हाउस
  • सीएसटी स्टेशन

पर पाकिस्तानी आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें 166 लोगों की जान गई थी। तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण भारत की सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है।