उत्तराखंड: प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में जल्द तैनात होंगे 117 अस्थायी योग प्रशिक्षक

खबर शेयर करें

देहरादून। प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में 117 अस्थायी योग प्रशिक्षकों की तैनाती जल्द की जाएगी। उच्च शिक्षा विभाग ने भर्ती प्रक्रिया शुरू करते हुए अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की तिथि घोषित कर दी है। इसके तहत आगामी 28, 29 और 30 अगस्त को दून विश्वविद्यालय परिसर में साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बालिका से दुष्कर्म मामला: नैनीताल में फूटा जनआक्रोश, हिंदूवादी संगठनों का प्रदर्शन

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ योग का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इसके लिए अस्थायी योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जाएगी।

विभाग के अनुसार इन पदों के लिए रोजगार प्रयाग पोर्टल पर 640 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 460 अभ्यर्थियों ने अपने शैक्षणिक और अनुभव प्रमाण पत्र अपलोड किए। प्रत्येक दिन चार पालियों में 50-50 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा, जबकि 30 अगस्त को उन अभ्यर्थियों को भी अवसर दिया जाएगा जो किसी कारणवश साक्षात्कार से छूट गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: गंगा दशहरा पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर लगा जाम

साक्षात्कार उपरांत विभागीय रोस्टर के अनुसार वरीयता सूची तैयार की जाएगी और चयनित अभ्यर्थियों को उनके विकल्पों के आधार पर विभिन्न महाविद्यालयों में तैनाती दी जाएगी। मंत्री रावत ने विभागीय अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता के साथ चयन प्रक्रिया आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

You cannot copy content of this page