उत्तराखंड: निर्माणाधीन सड़क पर मलबा गिरने से मजदूर की मौत, ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन तोणीडाली-काकड़ागाड़ मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। मलबा गिरने से नेपाली मजदूर की मौत हो गई। प्रशासन ने ठेकेदार पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बिना सुरक्षा इंतजाम के चल रहा था कार्य

रविवार देर रात सड़क निर्माण के दौरान भक्त बहादुर (56), निवासी नेपाल मलबे की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में पाया गया कि ठेकेदार ने बिना उचित प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा इंतजाम के काम शुरू करवा दिया था, जिससे हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  यूसीसी 2025 पर नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई, राज्य सरकार से छह सप्ताह में जवाब तलब

प्रशासन की लोनिवि को कड़ी फटकार

प्रशासन ने लोनिवि (लोक निर्माण विभाग) को सुरक्षा नियमों की अनदेखी के लिए फटकार लगाई और निर्माण कार्य रोक दिया। सोमवार को सड़क निर्माण का काम पूरी तरह बंद रहा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सीएम धामी ने 18 और कार्यकर्ताओं को सौंपे दायित्व, दूसरी सूची जारी

हाईवे पर भी बार-बार गिर रहा मलबा

तोणीडाली-काकड़ागाड़ मार्ग का निर्माण बेहद धीमी गति से हो रहा है। यह सड़क रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे के ठीक ऊपर से गुजर रही है, जिससे हाईवे भी पिछले एक साल से बार-बार मलबे से बाधित हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 55 असिस्टेंट प्रोफेसरों को मिली पहली तैनाती, पर्वतीय क्षेत्रों के कॉलेजों में भेजे गए 46 प्रोफेसर

प्रशासन ने सुरक्षा मानकों को कड़ाई से लागू करने और निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। वहीं, मजदूर की मौत के बाद क्षेत्र में रोष व्याप्त है।