होटल के कमरे से मिली महिला की लाश, मौत पर रहस्य बरकरार…पुलिस जांच में जुटी

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। रोडवेज स्टेशन के पास स्थित तिवारी होटल में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला अपने कमरे में मृत पाई गई। होटल कर्मियों द्वारा बार-बार आवाज देने के बावजूद दरवाजा न खुलने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा, तो 54 वर्षीय रेखा जुहूवाला बेड पर अचेत अवस्था में मिलीं। अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार मृतका मूल रूप से हीरा डुंगरी, अल्मोड़ा की रहने वाली थीं और हल्द्वानी की पुरानी आईटीआई बरेली रोड पर किराये के मकान में अकेले रहती थीं। बताया गया कि किराया न देने के कारण मकान मालिक ने कुछ दिन पहले उनका कमरा खाली करा दिया था, जिसके बाद वह होटल में आकर ठहरी थीं।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ में बड़ा सड़क हादसा: नदी में गिरी जीप, दो मासूमों समेत आठ की मौत, छह गंभीर घायल

जांच के दौरान कमरे से न तो कोई संदिग्ध वस्तु मिली और न ही आत्महत्या के संकेत। न फंदा मिला और न विषाक्त पदार्थ। ऐसे में मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। कोतवाल विजय सिंह मेहता ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ होगी।

यह भी पढ़ें 👉  भाभी ने प्रेमी संग रची देवर की हत्या की साजिश, चापड़ से वार कर की गई निर्मम हत्या

फिलहाल पुलिस होटल स्टाफ और मृतका के परिचितों से पूछताछ कर रही है, ताकि घटना की पूरी जानकारी जुटाई जा सके। पुलिस का मानना है कि मामला स्वाभाविक मृत्यु का भी हो सकता है, लेकिन किसी भी संभावना को खारिज नहीं किया जा रहा है।