Uttarakhand: प्रदेश के 544 और विद्यालयों में शुरू होगी व्यावसायिक शिक्षा, केंद्र सरकार से मिली मंजूरी

खबर शेयर करें

देहरादून। प्रदेश में समग्र शिक्षा अभियान के तहत व्यावसायिक शिक्षा को और मजबूती देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। भारत सरकार ने उत्तराखंड के 544 और विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा के संचालन को स्वीकृति दे दी है। इन विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को पारंपरिक विषयों के साथ-साथ व्यावहारिक और तकनीकी कौशल आधारित शिक्षा दी जाएगी, जिससे वे भविष्य में रोजगार और स्वरोजगार के लिए सक्षम बन सकें।

Vocational Education to Expand in Uttarakhand: Approval Granted for 544 New Schools: विद्यालयी शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह व्यवस्था राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप लागू की जा रही है। समग्र शिक्षा एवं पीएम-श्री योजना के अंतर्गत चयनित इन नए विद्यालयों में वर्तमान शैक्षणिक सत्र से ही 8 विभिन्न क्षेत्रों में व्यावसायिक शिक्षा शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली में आज से शुरू होगी आयुष्मान भारत योजना, गरीबों को मिलेगा 10 लाख तक का स्वास्थ्य कवरेज

इनमें एग्रीकल्चर, ऑटोमोटिव, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, आईटी, प्लंबिंग, रिटेल तथा टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी शामिल हैं। इन सभी सेक्टरों को उत्तराखंड बोर्ड एवं सीबीएसई के पाठ्यक्रम में विषय के रूप में शामिल किया गया है।

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि कक्षा 10 एवं 12 उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (NSQF) के अंतर्गत क्रमशः लेवल-3 और लेवल-4 के दक्षता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। व्यावसायिक शिक्षा के सुचारु संचालन के लिए पीएसएससीआईवीई (पंडित सुंदरलाल शर्मा केंद्रीय व्यावसायिक शिक्षा संस्थान) के मानकों के अनुरूप 548 प्रयोगशालाओं की स्थापना की गई है। साथ ही निर्धारित योग्यता के अनुरूप अनुभवी प्रशिक्षकों की तैनाती की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  शादी का झांसा देकर अपहरण, फिर रामगंगा में फेंककर हत्या...सुनीता देवी गुमशुदगी प्रकरण में बड़ा खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

अधिकारियों ने बताया कि इन विद्यालयों में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के संचालन के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। शासनादेश जारी होने के बाद विभागीय स्तर पर निविदा प्रक्रिया पूरी की जाएगी। वर्तमान में प्रदेश के 531 विद्यालयों में पहले से व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं, जिनमें कुल 50,903 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। इनमें 27,561 छात्राएं और 23,342 छात्र शामिल हैं। इसके अलावा 28 हब एंड स्पोक विद्यालयों में 973 विद्यार्थी व्यावसायिक शिक्षा से जुड़ चुके हैं।

व्यावसायिक शिक्षा के विस्तार के तहत एयरोस्पेस एंड एविएशन तथा फूड इंडस्ट्री सेक्टर को भी भारत सरकार से मंजूरी मिल चुकी है, जिन्हें उत्तराखंड बोर्ड के पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। विभाग द्वारा कक्षा 12 के प्रथम बैच के विद्यार्थियों के लिए राज्य स्तरीय जॉब फेयर भी आयोजित किया गया, जिसमें 146 छात्रों को विभिन्न कंपनियों से रोजगार के प्रस्ताव मिले।

यह भी पढ़ें 👉  सीबीएसई 2026-27 से साल में दो बार कराएगा बोर्ड परीक्षा, वैश्विक पाठ्यक्रम भी होगा लागू

इस संबंध में विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि प्रदेश के नौनिहालों को पारंपरिक शिक्षा के साथ व्यावसायिक शिक्षा भी उपलब्ध कराई जाए, ताकि युवा पीढ़ी आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने कहा कि 544 नए विद्यालयों में व्यावसायिक पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरी करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दे दिए गए हैं।