उत्तराखंड: छात्रों से मिट्टी ढुलवाने का वीडियो वायरल, प्रधानाध्यापिका निलंबित…Video

खबर शेयर करें

देहरादून। राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांध विस्थापित बंजारावाला में छोटे बच्चों से मिट्टी और बजरी ढुलवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने कड़ा कदम उठाया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रकाश पर्व पर भव्य नगर कीर्तन निकाला, साका पंजा साहिब की झांकी देख भावुक हुए लोग

06 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विद्यालय के छात्र गणवेश में दिखाई दे रहे हैं, जो तसले, फावड़ा और बेलचा लेकर विद्यालय प्रांगण में रखी रेत को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ढुलवाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी ने उप शिक्षा अधिकारी रायपुर को जांच सौंपी थी।

यह भी पढ़ें 👉  नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य बोले – “गोल्ज्यू महाराज अवश्य करेंगे न्याय”

जांच में छात्रों से बाल श्रम कराए जाने की पुष्टि होने पर जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक शिक्षा) देहरादून ने प्रधानाध्यापिका को तत्काल निलंबित कर उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायपुर में सम्बद्ध कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस ने जारी की मेयर प्रत्याशियों की सूची, विभिन्न शहरों से घोषित किए उम्मीदवार

इसके अलावा विद्यालय में कार्यरत अन्य शिक्षिकाओं से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने पर अन्य शिक्षिकाओं के खिलाफ भी कर्मचारी आचरण नियमावली के तहत कार्रवाई की जाएगी।

You cannot copy content of this page