उत्तराखंड: भव्यता के साथ खुलेगा चारधाम का द्वार, हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा

खबर शेयर करें

देहरादून। चारधाम यात्रा का शुभारंभ इस वर्ष 30 अप्रैल से होगा। अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के कपाट विधि-विधान से खोले जाएंगे, जबकि केदारनाथ धाम के द्वार दो मई और बदरीनाथ धाम के चार मई को श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे। कपाटोत्सव को भव्य और दिव्य स्वरूप देने के लिए इस वर्ष विशेष तैयारियां की जा रही हैं। कपाट खुलने के दिन हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: प्रदेश में नई शराब दुकानों पर रोक, मुख्यमंत्री ने दिए सख्त निर्देश

पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण और पर्यटन विभाग को पुष्प वर्षा की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन की मंशा है कि श्रद्धालुओं को एक अलौकिक एवं भावविभोर कर देने वाला अनुभव प्राप्त हो।

यह भी पढ़ें 👉  बरेली में हैवानियत की हद: नशे में धुत पति ने गर्भवती पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, गर्भ में पल रही बच्ची की भी मौत

चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। अब तक 16.81 लाख से अधिक तीर्थयात्री यात्रा के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। सबसे अधिक पंजीकरण केदारनाथ धाम के लिए हुए हैं, जिनकी संख्या 5,71,813 है। बदरीनाथ धाम के लिए 5,03,991, गंगोत्री के लिए 3,00,907 तथा यमुनोत्री के लिए 2,78,085 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: हादसे रोकने को रोडवेज की नई पहल, 'नो एक्सीडेंट रिवॉर्ड योजना' लाएगा निगम

प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यात्रा मार्गों, चिकित्सा व्यवस्थाओं, और यातायात नियंत्रण की व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।

You cannot copy content of this page