देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। प्रदेशभर में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश और बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश जारी है, जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने आज भी 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और 3500 मीटर से ऊपर भारी बारिश व ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
बर्फबारी से पहाड़ों पर बढ़ी मुसीबत
केदारनाथ, बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, औली, माणा और नीति घाटी समेत कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी दर्ज की गई है। केदारनाथ में अब तक सवा फीट तक बर्फ जम चुकी है, जिससे ठंड में इजाफा हो गया है। वहीं, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भी ऊपरी इलाकों में हिमपात हुआ है।
बारिश से मैदानी इलाकों में गिरा तापमान
देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल समेत कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटे में देहरादून का अधिकतम तापमान 12.3 डिग्री की गिरावट के साथ 16.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो सामान्य से 8 डिग्री कम है।
ग्लेशियर और जल स्रोतों को मिलेगा फायदा
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, फरवरी के अंत में हुई इस बारिश और बर्फबारी से ग्लेशियर रिचार्ज हो गए हैं। इससे नदियों में जल स्तर बढ़ने की उम्मीद है, जिससे गर्मियों में जल संकट से राहत मिल सकती है।
1 मार्च से खुलेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, एक मार्च के बाद प्रदेशभर में मौसम साफ होने के आसार हैं। हालांकि, तब तक बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहने की संभावना है।
यात्रियों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह
बर्फबारी के चलते चारधाम और अन्य ऊंचाई वाले इलाकों की सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है। प्रशासन ने पर्यटकों और यात्रियों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।