अल्मोड़ा। सोमेश्वर तहसील के रस्यारागांव में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव की महिलाएं धास (घास) काटने के लिए निकलीं। इसी दौरान दीपक पाण्डेय के आंगन के पास बने सीमेंट के कूड़ेदान के समीप गांव के विकलांग युवक कुन्दन राम (43) पुत्र नरराम का शव गंभीर अवस्था में पड़ा मिला। शव की हालत देखकर पूरे गांव में भय और आक्रोश का माहौल बन गया।
Disabled Man Found Dead Under Suspicious Circumstances in Someshwar Area: परिजनों के अनुसार कुन्दन राम बीते 18 जनवरी से लापता था। मृतक के भाई संतोष राम और हरीश राम ने बताया कि कुन्दन के अचानक गायब होने के बाद से परिवार लगातार उसकी तलाश कर रहा था, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। शनिवार को अचानक उसका शव गांव में मिलने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
शरीर पर गंभीर चोटें, हत्या की आशंका गहराई
ग्रामीणों और परिजनों का कहना है कि कुन्दन के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। इसके अलावा हाथ की दोनों अंगुलियों सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोटें पाई गई हैं। चोटों की प्रकृति को देखते हुए परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। शव की स्थिति देखकर ग्रामीणों में भारी रोष देखने को मिला।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शुरू की जांच
सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला उपचिकित्सालय परिसर में पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव को अल्मोड़ा मोर्चरी भेज दिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।
एक हाथ गंवाने के बाद भी करता था मजदूरी
मृतक कुन्दन राम पूर्व में बिजली करंट की चपेट में आने से एक हाथ गंवा चुका था। बावजूद इसके वह मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। उसके परिवार में दो नाबालिग बेटियां और एक बेटा हैं। कुन्दन की मौत से परिवार के सामने आजीविका का गंभीर संकट खड़ा हो गया है।
गांव में दहशत, हर एंगल से जांच का दावा
गांव में शव मिलने की घटना से सनसनी फैली हुई है। कोतवाली थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच हर एंगल से की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
