उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती: 12 जनवरी से शुरू होगा दस्तावेज सत्यापन, आयोग ने जारी किया पूरा शेड्यूल

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अहम खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती के तहत अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा कर दी है। आयोग के अनुसार, दस्तावेज सत्यापन 12 जनवरी से शुरू होगा, जिसके लिए शुक्रवार को विस्तृत सूचना जारी कर दी गई है।

आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक, अभ्यर्थियों का सत्यापन सीरियल नंबर के आधार पर अलग-अलग तिथियों में किया जाएगा। सीरियल नंबर एक से 50 तक के अभ्यर्थियों का सत्यापन 12 जनवरी को किया जाएगा। इसके बाद 51 से 100 तक के अभ्यर्थी 13 जनवरी, 101 से 150 तक 14 जनवरी, 151 से 200 तक 15 जनवरी और 201 से 250 तक के अभ्यर्थी 16 जनवरी को अभिलेख सत्यापन के लिए बुलाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने किया ’विकसित उत्तराखण्ड संकल्प से शिखर तक’ कैलेंडर का विमोचन

आयोग ने बताया कि अभ्यर्थियों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से अपनी वरीयता (प्रेफरेंस) भरनी अनिवार्य होगी। दस्तावेज सत्यापन के दौरान सभी अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की जाएगी, ताकि भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष बनाया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल के किन्नाैर में बादल फटा, दो पुल बहे, कैलाश यात्रा रुकी, आईटीबीपी ने 413 श्रद्धालुओं को बचाया

अभ्यर्थियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे निर्धारित तिथि पर समय से पहले सभी आवश्यक मूल प्रमाण पत्रों, शैक्षिक दस्तावेजों, पहचान पत्र और अन्य जरूरी अभिलेखों के साथ उपस्थित हों। आयोग ने स्पष्ट किया है कि बिना पूर्ण दस्तावेजों के सत्यापन की अनुमति नहीं दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: चारधाम यात्रा मार्गों पर ‘आज से थोड़ा कम’ अभियान शुरू, स्वास्थ्यवर्धक भोजन पर जोर

आयोग ने यह भी कहा है कि दस्तावेज सत्यापन से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश, आवश्यक दस्तावेजों की सूची और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी उसकी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे नियमित रूप से वेबसाइट पर अपडेट देखते रहें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।