बागेश्वर। जनपद में मंगलवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई, जिससे लोग दहशत में आकर अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि झटके कुछ ही सेकंड तक रहे, लेकिन लोगों में भय का माहौल बन गया।
Earthquake Jolts Bageshwar District : प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र बागेश्वर क्षेत्र में 29.93 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 80.07 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित रहा। भूकंप की गहराई जमीन के अंदर करीब 10 किलोमीटर बताई गई है। हल्के झटकों के कारण लोग कुछ समय के लिए सतर्क हो गए, लेकिन किसी प्रकार की अफरा-तफरी की स्थिति नहीं बनी।
जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं
तहसीलों से प्राप्त प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार समाचार लिखे जाने तक जनपद में कहीं से भी किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। प्रशासनिक स्तर पर सभी क्षेत्रों से स्थिति की जानकारी ली जा रही है।
प्रशासन अलर्ट, निगरानी जारी
भूकंप के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने आम जनता से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचित करें।
पहले भी कांपी है धरती
गौरतलब है कि इससे पहले 10 दिसंबर को भी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। धारचूला तहसील के चीन सीमा से सटी उच्च हिमालयी व्यास घाटी में सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर धरती डोल उठी थी, जिससे लोगों में दहशत फैल गई थी।
लगातार आ रहे भूकंप के झटकों ने एक बार फिर पहाड़ी जिलों में भूकंपीय संवेदनशीलता को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
