उत्तराखंड: केदारनाथ और हेमकुंड रोपवे प्रोजेक्ट को केंद्र से मिली मंजूरी

खबर शेयर करें

देहरादून। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तराखंड में केदारनाथ और हेमकुंड रोपवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना के तहत सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 12.9 किलोमीटर लंबी रोपवे बनायी जाएगी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस रोपवे के बनने से यात्रा का समय 8-9 घंटे से घटकर सिर्फ 36 मिनट रह जाएगा। रोपवे में 36 लोगों की बैठने की क्षमता होगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड कैबिनेट ने सख्त भू-कानून को दी मंजूरी, मुख्यमंत्री धामी बोले – "जनता की भावनाओं का सम्मान"

केदारनाथ रोपवे परियोजना की जिम्मेदारी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड (NHLML) को दी गई है, जो इस परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार कर रहा है। मंत्री ने बताया कि इस रोपवे के बनने से विशेष रूप से बुजुर्गों, बच्चों और दिव्यांगों के लिए यात्रा सुगम होगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: देहरादून-हरिद्वार से छह बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, एक भारतीय महिला भी हिरासत में

विशेषज्ञों के अनुसार, रोपवे के बनने के बाद केदारनाथ यात्रा को और अधिक सुरक्षित और किफायती बनाया जा सकेगा। साथ ही, हेली सेवाओं की मांग भी घटने की संभावना है, क्योंकि वर्तमान में केदारनाथ के लिए हेली टैक्सी यात्रा जोखिमपूर्ण मानी जाती है। रोपवे की यात्रा यात्रियों के लिए एक सुरक्षित और सुविधाजनक विकल्प बनेगी, जिससे हेली सेवाओं की भूमिका सीमित हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  वी. नारायणन होंगे इसरो के नए अध्यक्ष, 14 जनवरी से संभालेंगे जिम्मेदारी