उत्तराखंड: धामी कैबिनेट की बैठक आज, महिला नीति समेत कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

खबर शेयर करें

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की अहम बैठक आज मंगलवार शाम छह बजे सचिवालय में आयोजित होगी। बैठक में महिला नीति, कृषि विकास, शहरीकरण और पर्यटन से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर निर्णय लिया जा सकता है।

सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार बैठक में राज्य महिला नीति को मंजूरी दे सकती है, जिसका उद्देश्य महिलाओं के सशक्तीकरण, सुरक्षा और कल्याण से जुड़े प्रावधानों को मजबूत करना है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बनेगा देश का पहला उच्च शिक्षा विद्या समीक्षा केंद्र, छात्रों और शिक्षकों के लिए नई सौगात

इसके अलावा, कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के तहत ड्रैगन फ्रूट, कीवी तथा मोटे अनाज की खेती से संबंधित नई नीतियों पर भी चर्चा संभव है। राज्य सरकार का प्रयास है कि किसानों को उच्च मूल्य वाली फसलों की ओर प्रोत्साहित किया जाए।

कैबिनेट में ऊधमसिंह नगर जिले के ग्राम सिरौली कलां को नगर पंचायत का दर्जा देने का प्रस्ताव भी लाया जा सकता है। इससे क्षेत्र के शहरी विकास को गति मिलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: टीपीनगर में ट्रांसपोर्ट स्वामी ने ट्रक चालक पर किया जानलेवा हमला, पुलिस से न्याय की गुहार

सड़क पर रहने वाले बच्चों (स्ट्रीट चिल्ड्रन) के पुनर्वास एवं देखरेख के लिए एक समर्पित नीति लाने की तैयारी भी कैबिनेट के एजेंडे में शामिल है।

वहीं, राज्य को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की दिशा में एक नई नीति पर विचार किया जा सकता है। इसके साथ ही होम स्टे सेवायोजन नीति पर भी चर्चा होगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  लक्ष्य सेन ने किंग कप में जीता कांस्य, उत्तराखंड में खुशी की लहर

कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों को लेकर लिए जाने वाले फैसले राज्य के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।

You cannot copy content of this page