पिथौरागढ़/मुनस्यारी। पहाड़ की सुबह, ठंडी हवा और गुड़ की चाय की खुशबू—मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुनस्यारी में इन तीनों का एक साथ आनंद लिया। अपने छात्र जीवन से जुड़ी यादों के बीच सीएम धामी सुबह-सुबह रोडवेज बस स्टेशन स्थित मशहूर हीरा टी स्टॉल पहुंचे। वहीं उन्होंने अपने पुराने सहपाठियों के साथ बैठकर गुड़ की चाय की चुस्कियां लीं और उस दौर की बातें साझा कीं। मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा, “हीरा टी स्टॉल की गुड़ वाली चाय का स्वाद अब भी वैसा ही है जैसा पहले था।”
इसी अनौपचारिक मुलाकात के दौरान स्थानीय बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्ण कुमार आर्या ने मुख्यमंत्री से क्षेत्र के युवाओं के लिए एक इंडोर बैडमिंटन हॉल बनाए जाने की मांग रखी। युवाओं के उत्साह और जरूरत को समझते हुए सीएम धामी ने बिना किसी औपचारिकता के टी स्टॉल पर ही इसकी घोषणा कर दी।
मुख्यमंत्री के इस त्वरित निर्णय से स्थानीय युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने कहा कि यह फैसला न केवल खेल सुविधाओं को बढ़ाएगा बल्कि क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगा।
चाय की चुस्कियों और आत्मीय संवाद के बीच यह मुलाकात मुनस्यारी के लोगों के लिए यादगार बन गई। सीएम धामी ने अपने अंदाज़ में एक बार फिर यह संदेश दिया कि जनता से जुड़ाव केवल भाषणों में नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर अपनापन दिखाने से होता है।
