उत्तरकाशी। चैत्र माह प्रतिपदा और हिंदू नववर्ष के अवसर पर गंगोत्री धाम मंदिर समिति ने गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि और समय निर्धारित कर दिया है। आगामी 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर सुबह 10:30 बजे विधिविधान के साथ गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि पंचांग गणना के आधार पर कपाटोद्धाटन की तिथि तय की गई है। मां गंगा की विग्रह डोली 29 अप्रैल को मुखबा गांव से विधिवत पूजा-अर्चना के बाद गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी। यात्रा के पहले दिन डोली करीब 15 किमी पैदल यात्रा कर भैरों घाटी स्थित भैरव मंदिर पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम के बाद 30 अप्रैल को गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान करेगी।
इसी दिन यमुनोत्री धाम के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। यमुनोत्री मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष प्रदीप उनियाल ने बताया कि यमुनोत्री धाम के कपाट खोलने का समय आगामी 3 अप्रैल को यमुना जयंती के अवसर पर घोषित किया जाएगा।
चारधाम यात्रा के शुभारंभ से पहले तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं में उत्साह देखा जा रहा है। प्रशासन और मंदिर समितियां कपाट खुलने से पहले सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई हैं।