पुलिस–गैंगस्टर मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कनेक्शन की आशंका

खबर शेयर करें

चंडीगढ़। राजधानी चंडीगढ़ में बुधवार सुबह पुलिस और गैंगस्टरों के बीच हुई मुठभेड़ से हड़कंप मच गया। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई क्रॉस फायरिंग में दो गैंगस्टर गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत पर पुलिस कड़ी निगरानी रखे हुए है। बताया जा रहा है कि ये वही आरोपी हैं, जिन्होंने कुछ दिन पहले सेक्टर-32 स्थित एक केमिस्ट की दुकान पर फायरिंग की थी।

Police–Gangster Encounter in Chandigarh: पुलिस सूत्रों के अनुसार, केमिस्ट शॉप फायरिंग की घटना के बाद से ही आरोपी फरार थे और उनकी तलाश में चंडीगढ़ पुलिस की कई विशेष टीमें गठित की गई थीं। इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी एक टैक्सी नंबर की गाड़ी में सवार होकर इलाके में छिपे हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई।

यह भी पढ़ें 👉  ईरान-इजरायल तनाव के बीच ट्रंप ने दी हमले की मंजूरी, अंतिम आदेश पर रोक

🔫 जंगल में घेराबंदी, फायरिंग से गूंजा इलाका

सूचना के आधार पर चंडीगढ़ पुलिस ने सेक्टर-39 स्थित जीरा मंडी के पीछे जंगल क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया। जब पुलिस ने संदिग्ध वाहन को रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। कुछ देर तक दोनों ओर से जबरदस्त क्रॉस फायरिंग हुई, जिसमें दो गैंगस्टर गोली लगने से घायल हो गए।

🏥 घायल बदमाश अस्पताल में भर्ती

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों घायल गैंगस्टरों को मौके से काबू कर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इलाज के बाद आरोपियों से गहन पूछताछ की जाएगी, ताकि गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों और नेटवर्क का खुलासा हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  GST 2.0 : अब सिर्फ दो स्लैब 5% और 18%, कई चीजें हुईं सस्ती, लग्जरी व तंबाकू उत्पादों पर बढ़ा टैक्स

🕵️ लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े होने की आशंका

पुलिस सूत्रों का दावा है कि मुठभेड़ में शामिल गैंगस्टर कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हो सकते हैं। यह गैंग पहले भी कई बड़ी आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है और लंबे समय से पुलिस की रडार पर है। घायल बदमाशों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  भारत में पहली बार मेसी का जादू : नवंबर में अर्जेंटीना फुटबॉल टीम खेलेगी दोस्ताना मैच, तिरुवनंतपुरम में होगा महामुकाबला

🚨 इलाका सील, सर्च ऑपरेशन जारी

घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। आशंका जताई जा रही है कि कुछ अन्य बदमाश मौके से फरार हो सकते हैं। उनकी तलाश में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं।

👮 पुलिस का बयान

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शहर में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।