वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा और सख्त संदेश दिया है। ट्रंप ने साफ कहा कि उनके पीएम मोदी के साथ अच्छे संबंध हैं, लेकिन टैरिफ के मुद्दे पर प्रधानमंत्री उनसे खुश नहीं हैं। इसकी मुख्य वजह रूस से तेल खरीद पर लगाए गए भारी आयात शुल्क हैं।
मंगलवार को रिपब्लिकन पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी मुझसे मिलने आए थे। हमारे संबंध अच्छे हैं, लेकिन वे मुझसे खुश नहीं हैं क्योंकि उन्हें तेल की वजह से बहुत ज्यादा टैरिफ देना पड़ रहा है। हालांकि अब भारत रूस से तेल खरीद में कटौती कर रहा है।”
गौरतलब है कि अमेरिका ने भारत पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लगाया है, जिसमें से 25 फीसदी अतिरिक्त शुल्क रूस से तेल खरीदने को लेकर लगाया गया है। ट्रंप का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब वॉशिंगटन लगातार नई दिल्ली पर रूस से तेल आयात कम करने का दबाव बना रहा है।
एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा, “प्रधानमंत्री मोदी बहुत अच्छे और नेक इंसान हैं। उन्हें पता था कि मैं खुश नहीं हूं। अगर भारत सहयोग नहीं करता है तो हम उस पर बहुत तेजी से टैरिफ बढ़ा सकते हैं, जो उनके लिए बेहद नुकसानदेह होगा।”
ट्रंप ने दावा किया कि दुनियाभर के देशों पर लगाए गए आयात शुल्क से अमेरिका को अब तक 600 अरब डॉलर से ज्यादा की कमाई हो चुकी है। उन्होंने मीडिया पर इस उपलब्धि को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए कहा कि टैरिफ नीति से अमेरिका न सिर्फ आर्थिक रूप से मजबूत हुआ है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मोर्चे पर भी उसकी स्थिति पहले से कहीं ज्यादा सशक्त हुई है।
