नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब शहर के पांच नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी की सूचना मिलते ही संबंधित स्कूल परिसरों को तुरंत खाली कराया गया और पुलिस, दमकल विभाग तथा सुरक्षा एजेंसियों ने मोर्चा संभालते हुए तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
Bomb Threat Triggers Emergency Response in Delhi Schools: दिल्ली फायर सर्विसेज (DFS) ने पुष्टि की है कि दिल्ली कैंट स्थित लोरेटो कॉन्वेंट, चितरंजन पार्क का डॉन बॉस्को, आनंद निकेतन और द्वारका स्थित कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल को धमकी भरे संदेश मिले। इसके अलावा लोधी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय ने भी अभिभावकों को संदेश भेजकर संभावित सुरक्षा खतरे की जानकारी दी।
स्कूल खाली, एंटी-सबोटाज टीमों ने संभाली कमान
धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग को अलर्ट किया गया। इसके बाद स्कूल परिसरों को खाली कराया गया और एंटी-सबोटाज जांच शुरू की गई। डीएफएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी स्थानों पर मानक सुरक्षा प्रक्रियाओं के तहत तलाशी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि अब तक किसी भी स्कूल परिसर से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, हालांकि तलाशी अभियान जारी है।
सरदार पटेल विद्यालय ने दी अभिभावकों को राहत की सूचना
लोधी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय प्रशासन ने अभिभावकों को भेजे गए संदेश में बताया कि सुबह स्कूल को सुरक्षा संबंधी धमकी मिली थी, जिसके बाद तुरंत प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों को सूचित किया गया। स्कूल प्रबंधन के अनुसार बम निरोधक दस्ते ने पूरे परिसर की गहन जांच की और राहत की बात यह रही कि स्कूल को पूरी तरह सुरक्षित घोषित कर दिया गया है। संदेश में यह भी कहा गया कि छात्रों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी जरूरी प्रोटोकॉल जिम्मेदारी के साथ अपनाए गए हैं। स्कूल में कक्षाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी।
पुलिस, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते तैनात
पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्थानीय पुलिस के साथ बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को स्कूल परिसरों की जांच के लिए तैनात किया गया। कुछ स्कूलों में छात्रों और कर्मचारियों को एहतियातन सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि धमकी देने वालों के स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर और अन्य तकनीकी माध्यमों से जांच की जा रही है।
अभिभावकों में चिंता, प्रशासन सतर्क
घटना के बाद अभिभावकों में चिंता का माहौल देखा गया, वहीं प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए सभी स्कूलों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी तरह की अफवाह से बचें और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें।
