उत्तराखंड: प्रदेश में सूखी ठंड का कहर…रातें होंगी और सर्द, पहाड़ों में हल्की बारिश-बर्फबारी के आसार

खबर शेयर करें

हल्द्वानी/देहरादून: जलवायु परिवर्तन और मौसम के बदले पैटर्न का असर अब सीधे तापमान पर दिखाई देने लगा है। सर्दियों की बारिश में आई भारी गिरावट के चलते मैदान से लेकर पहाड़ तक सूखी ठंड लोगों को परेशान कर रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेशभर में रात का तापमान और गिरने से ठंड का असर बढ़ेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक अगले चार से पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। इससे रात के समय ठंड ज्यादा महसूस होगी। हालांकि दिन के समय चटक धूप खिलने से ठंड का असर कुछ हद तक कम रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बीरोंखाल में भालू के हमले में बुजुर्ग की मौत

बारिश की बात करें तो इस सप्ताह प्रदेश में बारिश के कोई खास आसार नहीं हैं। रविवार को देहरादून में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 25.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री अधिक 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश के अन्य इलाकों में भी तापमान का रुख लगभग इसी तरह बना रहा।

यह भी पढ़ें 👉  ‘ऑपरेशन कालनेमि’ में कथित तांत्रिक गिरफ्तार, झाड़-फूंक के नाम पर ठगी और शोषण का आरोप

पर्वतीय जिलों में हालांकि मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: केदारनाथ यात्रा मार्ग पर दो दिन में 14 घोड़े-खच्चरों की मौत, संचालन पर 24 घंटे की रोक

आगे के पूर्वानुमान के अनुसार 20 दिसंबर तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, जिससे ठंड में और इजाफा हो सकता है।