मनोज बाजपेयी की क्लास में बैठे थे छात्र, अब उसी मास्टर के साथ स्क्रीन पर कर रहे धमाल – ‘द फैमिली मैन 3’ के पालिन कबाक की दिलचस्प कहानी

खबर शेयर करें

‘द फैमिली मैन’ जैसी सुपरहिट सीरीज़ में जगह मिलना किसी भी नए कलाकार के लिए सपने के जैसा होता है। और अगर बात ‘द फैमिली मैन 3’ की हो, तो ये मौका और भी बड़ा हो जाता है। इस बार दर्शकों की नज़र एक ऐसे चेहरे पर टिकी, जिसने बिना शोर किए अपनी अदाकारी से स्क्रीन पर मजबूत छाप छोड़ी — पालिन कबाक।

लेकिन पालिन की यह चमकदार एंट्री रातोंरात नहीं हुई। इस सफलता के पीछे एक ऐसा किस्सा छिपा है, जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं।

यह भी पढ़ें 👉  ‘कांटा लगा’ फेम अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का निधन, मनोरंजन जगत में शोक की लहर

🎭 जब छात्र पालिन सुन रहे थे मनोज बाजपेयी की क्लास…

आईएएनएस से बातचीत में पालिन ने याद किया कि वह एनएसडी के तीसरे साल में थे, जब मनोज बाजपेयी खुद पाँच दिन की वर्कशॉप लेने आए थे। उस वक्त क्लास में बैठा यह छात्र सोच भी नहीं सकता था कि आने वाले समय में वह उसी दिग्गज कलाकार के साथ कैमरे के सामने खड़ा होगा।

पालिन कहते हैं—“मनोज सर के साथ सीन शूट करना मेरे लिए लाइव मास्टरक्लास जैसा था। हर पल कुछ नया सीखने को मिलता था।”

यह भी पढ़ें 👉  शाहरुख और विक्रांत को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार, रानी मुखर्जी बनीं सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री

🎬 ‘द फैमिली मैन 3’ में दमदार उपस्थिति

सीरीज में पालिन का किरदार, उनकी बॉडी लैंग्वेज, संवाद—हर चीज़ दर्शकों को प्रभावित कर रही है। सोशल मीडिया पर भी उनकी खूब चर्चा है। उनका कहना है कि यह अनुभव सिर्फ करियर के लिए ही नहीं, बल्कि भावनात्मक रूप से भी बेहद खास रहा।

🤝 सेट पर सितारों का साथ और सीख

मनोज बाजपेयी के अलावा पालिन ने शारिब हाशमी, दलीप ताहिल और जयदीप अहलावत जैसे बड़े नामों से भी खूब सीख ली।

  • शारिब हाशमी सेट पर माहौल हल्का रखते थे।
  • दलीप ताहिल और जयदीप अहलावत की विनम्रता ने उन्हें प्रभावित किया।
  • बड़े कलाकारों के बीच काम कर, उन्होंने अपने भीतर सकारात्मक बदलाव महसूस किए।
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 15 नवंबर से राजाजी टाइगर रिजर्व में शुरू होगी जंगल सफारी, 30 अक्टूबर तक करें पंजीकरण

📺 कब और कहां देखें?

‘द फैमिली मैन 3’ — 21 नवंबर से — अमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। एक वर्कशॉप से शुरू हुई यात्रा, आज बड़े पर्दे पर सफलता की मिसाल बन गई है — पालिन कबाक वाकई ‘द फैमिली मैन 3’ के नए सरप्राइज पैकेज साबित हो रहे हैं।

You cannot copy content of this page