देहरादून: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के हालिया बयान के बाद प्रदेश में बवाल मच गया है। इस बयान के खिलाफ विरोध लगातार बढ़ रहा है, जिसके बाद बीजेपी प्रदेश कार्यालय ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को तलब किया है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मंत्री ने पूरे मामले में खेद प्रकट किया है और उनका भाव गलत नहीं था। भट्ट ने कहा कि सोशल मीडिया पर हो रहे दुष्प्रचार को लेकर पार्टी चिंतित है और इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी बताया कि पार्टी के खिलाफ हो रहे प्रचार को लेकर उचित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में शिकायत की है और कहा कि पार्टी कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। इसके अलावा, दुष्प्रचार के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा, ताकि इसे रोका जा सके।