कर चोरी पर राज्य कर विभाग का शिकंजा, हल्द्वानी की दो ट्रांसपोर्टों में छापा, रुद्रपुर की टीमों ने की छानबीन

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। कर चोरी कर मोटा मुनाफा कमाने वाले ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ राज्य कर विभाग ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग ने रविवार को हल्द्वानी की दो बड़ी ट्रांसपोर्ट फर्मों नैनीताल ट्रांसपोर्ट और मामू ट्रांसपोर्ट पर एक साथ छापा मारा।

राज्य कर आयुक्त के निर्देश पर ऊधमसिंह नगर स्थित रुद्रपुर से पहुंची दो अलग-अलग टीमों ने सुबह करीब 11 बजे कार्रवाई शुरू की, जो देर शाम तक चली। इस दौरान विभागीय टीमों ने दोनों ट्रांसपोर्ट फर्मों के दस्तावेजों, बिलों और स्टॉक का बारीकी से निरीक्षण किया। जांच के दौरान भारी मात्रा में परचून एवं अन्य सामान जब्त किया गया, साथ ही एक लदा ट्रक भी कब्जे में लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: अब बिना 75% उपस्थिति नहीं मिलेगी परीक्षा में बैठने की अनुमति, शासन ने जारी किए नए निर्देश

अचानक हुई इस छापेमारी से शहर के ट्रांसपोर्ट कारोबारियों में हड़कंप मच गया। कई ट्रांसपोर्टरों ने अपने प्रतिष्ठानों में ताले डाल दिए और दिनभर दुकानें बंद रहीं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बारिश से राहत नहीं, पर्वतीय जिलों में 24 सितंबर तक अलर्ट

डिप्टी कमिश्नर (राज्य कर) विनय ओझा ने बताया कि कर चोरी की शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। जब्त माल और दस्तावेजों की जांच की जा रही है, जिसके बाद दोनों कारोबारियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: बिजली की लो वोल्टेज समस्या से मिलेगी राहत, लगेंगे 58 नए ट्रांसफार्मर

उन्होंने स्पष्ट किया कि विभाग ने कर चोरी पर सख्त रुख अपनाया है। हल्द्वानी, रुद्रपुर, किच्छा और काशीपुर में संदिग्ध ट्रांसपोर्ट फर्मों की पहचान कर जल्द ही व्यापक स्तर पर छापेमारी की जाएगी। विभाग के अनुसार कर चोरी करने वालों के प्रति किसी भी प्रकार का सॉफ्ट कॉर्नर नहीं बरता जाएगा।

You cannot copy content of this page