हल्द्वानी: टैक्स चोरी के खेल में एक एसआईबी अधिकारी की भूमिका संदिग्ध

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। ट्रांसपोर्ट नगर में लंबे समय से चल रहे टैक्स चोरी के सिंडिकेट के मामले में एक और नया खुलासा हुआ है। सूत्रों के अनुसार, टैक्स चोरी के इस खेल में राज्य कर विभाग के एक एसआईबी (राज्य विशेष जांच दल) अधिकारी की भूमिका संदिग्ध बनी हुई है। बताया जा रहा है कि इसी अधिकारी की शह पर कुछ ट्रांसपोर्टर टैक्स चोरी की गतिविधियों को चोरी छिपे अंजाम दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन, देश ने खोया एक महान नेता

सूत्र बताते हैं कि एसआईबी अधिकारी को बाहरी राज्यों से टैक्स चोरी कर लाये जा रहे माल और संबंधित फर्मों के बारे में पूरी जानकारी है, बावजूद इसके कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। इस मामले ने विभागीय कामकाज पर भी बड़े सवाल खड़े कर दिये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: आंगनबाड़ी और सहायिका पदों के लिए भर्ती 2 जनवरी से, ऐसे करें आवेदन

सूत्रों का दावा है कि उक्त एसआईबी अधिकारी ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर निचले स्तर के अधिकारियों पर दबाव बनाया हुआ है, जिससे वे स्वतंत्र रूप से कार्यवाही नहीं कर पा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि नैनीताल जिले में होटल, रेस्टोरेंट और रिजॉर्ट जैसे पर्यटन से जुड़े प्रतिष्ठानों से जीएसटी के माध्यम से भारी राजस्व आता है, लेकिन यह भी जांच का विषय बन गया है कि इन संस्थानों से वसूला गया टैक्स सही तरीके से सरकारी खजाने तक पहुंच रहा है या नहीं। इस मामले में राज्य कर विभाग के उच्च अधिकारियों से हस्तक्षेप की मांग भी उठने लगी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बिजली महंगी होने की तैयारी, यूपीसीएल ने 12% बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा