उत्तराखंड: पर्वतीय जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट, 5 जून तक बारिश के आसार

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट लेने को तैयार है। पर्वतीय इलाकों के साथ मैदानी क्षेत्रों में भी आज मौसम बदला रहेगा, वहीं जून की शुरुआत भी बारिश और तेज हवाओं के साथ होगी। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में बारिश और तेज आंधी-तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  14 साल बाद टूटा 20 किमी वॉक रेस का रिकॉर्ड, उत्तराखंड के सूरज समेत देश के छह एथलीटों ने बनाया कीर्तिमान

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, 31 मई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा पिथौरागढ़ और बागेश्वर के कुछ हिस्सों में तेज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: धारचूला में भूकंप के झटके, 3.1 तीव्रता दर्ज, कोई नुकसान नहीं

वहीं, प्रदेश के कुछ इलाकों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और बिना जरूरी कारण घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सिंचाई विभाग में अभियंताओं के बंपर तबादले, नवनियुक्त 42 सहायक अभियंताओं की हुई तैनाती

मौसम विभाग के अनुसार, 5 जून तक राज्यभर में मौसम का मिजाज यूं ही बदला हुआ रहने की संभावना है। बदलते मौसम से जहां गर्मी से राहत मिल सकती है, वहीं किसानों और पर्यटकों को सावधानी बरतने की जरूरत है।

Ad Ad