नानकमत्ता में एमडीएमए ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़, टनकपुर निवासी कुनाल राम कोहली गिरफ्तार

खबर शेयर करें

एसटीएफ और ऊधमसिंहनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 126 लीटर प्रतिबंधित केमिकल और 28 किलो पाउडर बरामद, ड्रग्स के नेटवर्क की जड़ें नेपाल तक फैली

रुद्रपुर/टनकपुर। एसटीएफ और ऊधमसिंहनगर पुलिस ने सोमवार शाम नानकमत्ता में बड़ी कार्रवाई करते हुए एमडीएमए ड्रग्स तैयार करने वाली फैक्ट्री के मास्टरमाइंड कुनाल राम कोहली को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से भारी मात्रा में 126 लीटर प्रतिबंधित कैमिकल और 28 किलो रासायनिक पाउडर बरामद किया गया है, जिससे करीब 12 किलोग्राम एमडीएमए तैयार किया जा सकता था। साथ ही मौके से 7.41 ग्राम तैयार एमडीएमए भी बरामद हुआ।

यह उत्तराखंड में ड्रग्स के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। मंगलवार को पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने प्रेस वार्ता कर इस पूरे मामले की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी के नेतृत्व में वित्तीय प्रबंधन में सुधार, खनन से राजस्व में जबरदस्त वृद्धि

कैसे हुआ खुलासा

डीजीपी ने बताया कि 11 जून को चंपावत पुलिस ने ईशा नाम की एक महिला को 5 किलो से अधिक एमडीएमए के साथ गिरफ्तार किया था। उस मामले की तफ्तीश में मुख्य आरोपी कुनाल राम कोहली का नाम सामने आया, जो पिथौरागढ़ के थल क्षेत्र में एक मुर्गी फार्म में ड्रग्स तैयार करता था। इससे पहले मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच भी इस नेटवर्क के खिलाफ कई कार्रवाइयाँ कर चुकी थीं।

गिरफ्तारी और बरामदगी

सूत्रों से सूचना मिलने पर एसटीएफ और ऊधमसिंहनगर पुलिस ने कुनाल को सोमवार शाम नानकमत्ता के नर्सरी तिराहा क्षेत्र से दबोचा। उसकी निशानदेही पर भारी मात्रा में कच्चा माल बरामद किया गया, जो बनारस और गाजियाबाद से मंगवाया गया था। आरोपी इस माल से ड्रग्स तैयार कर मुंबई में सप्लाई करने वाला था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यमुनोत्री हाईवे पर पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, चालक समेत तीन की मौत

बरामद माल की सूची:

  • डायक्लोरोमिथेन – 57.5 लीटर
  • एसीटोन फॉर सिंथेसिस – 20 लीटर
  • हाइड्रोक्लोरिक एसिड – 47.5 लीटर
  • मिथाइलमाइन सॉल्यूशन – 500 मिलीलीटर
  • सोडियम हाइड्रॉक्साइड – 28 किलोग्राम
  • तैयार एमडीएमए – 7.41 ग्राम

नेपाल से भी जुड़े तार

जांच में खुलासा हुआ है कि कुनाल राम कोहली के नेटवर्क के तार नेपाल तक फैले हुए हैं। वह बनारस और गाजियाबाद की फैक्टरियों से कैमिकल मंगवाकर उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में ड्रग्स तैयार करता था। पुलिस ने उत्तराखंड में ऐसी फैक्टरियों की निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं जो संदिग्ध रसायनों का निर्माण कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार-रुड़की हाईवे पर ट्रक ने बाइक सवार दंपती को कुचला, दोनों की मौत

ड्रग्स नेटवर्क पर कसेगा शिकंजा

डीजीपी सेठ ने कहा कि ड्रग माफियाओं के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा। उत्तराखंड को नशामुक्त करने के लिए एसटीएफ, क्राइम ब्रांच और जिला पुलिस की संयुक्त टीमें आगे भी अभियान चलाएंगी। कुनाल राम कोहली की गिरफ्तारी ड्रग्स के अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के खिलाफ बड़ा झटका मानी जा रही है। पुलिस अब उससे जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

You cannot copy content of this page