सिडनी के बोंडी बीच पर मास शूटिंग: हनुक्का समारोह के दौरान 12 की मौत, दो संदिग्ध हिरासत में

खबर शेयर करें

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बोंडी बीच पर रविवार को हुई भीषण गोलीबारी में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय मीडिया के हवाले से यह जानकारी दी है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया।

पुलिस के अनुसार, यह फायरिंग उस समय हुई जब यहूदी समुदाय के लोग हनुक्का पर्व के पहले दिन आयोजित ‘चानुका बाय द सी’ कार्यक्रम में शामिल थे। हनुक्का यहूदियों का रोशनी का पर्व है, जिसे आठ दिनों तक मनाया जाता है। घटना के वक्त बीच पर सैकड़ों लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  कठुआ में दूसरे दिन भी मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों ने 4-5 आतंकियों को घेरा

ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (ABC) के मुताबिक, घायलों को एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि कई लोगों का घटनास्थल पर ही इलाज किया गया। चश्मदीदों का कहना है कि उन्होंने 12 से 50 राउंड तक गोलियों की आवाज सुनी। कैंपबेल परेड के पास कई लोग जमीन पर पड़े दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: सरकारी धन के दुरुपयोग में दोषी उप डाकपाल को तीन साल की सजा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, काले कपड़ों में दो हमलावर मौके पर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक व्यक्ति ने पीछे से एक हमलावर को पकड़ लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सिडनी संडे मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार, एक हमलावर पुलिस की गोली से मारा गया, जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेने की पुष्टि की है।

घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी गई है। मौके पर हेलिकॉप्टर, एम्बुलेंस और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  एलन मस्क और ट्रंप के रिश्तों में दरार, व्हाइट हाउस ने स्पेसएक्स के सभी सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स की जांच के दिए आदेश

इस बीच ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि बोंडी बीच के दृश्य बेहद चौंकाने और परेशान करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस और आपातकालीन सेवाएं लोगों की जान बचाने में जुटी हैं और सरकार हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है।